तंबाकू कैंसर के जनक, हर साल हजारों की संख्या में हो रहे काल कलवित
कवर्धा, 30 मई 2023। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली एवं समस्त शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों को शीघ्र ही तंबाकू मुक्त बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, ज़िला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, एसडीएम श्री प्रकाश चंद कोरी, एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयों के विभाग प्रमुख को तंबाकू निषेध लिखित आईसी प्रदान की गई एवं नोडल अधिकारी का चयन कर अवगत कराए जाने को कहा गया। साथ ही समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आनलाइन ऐप के द्वारा साइन अप कर उपयोग करने कहा गया। आज कुल 162 शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यो द्वारा ऐप में साइन अप पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर ने शासकीय प्राइमरी स्कूल, गुंझेटा, पंडरिया के प्राचार्य-श्री भरत डोहरे एवं शासकीय हाई स्कूल मिनमिनिया मैदान, बोडला के प्राचार्य-श्री राजेश तिवारी को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया। इसके साथ ही जिले में तंबाकू का सेवन पूरी तरह छोड़ने वाले 03 लोगो को उपहार प्रदाय किया गया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा के मार्गदर्शन में कोटपा 2003 के नियमो के पालन के लिए कवर्धा शहर में जिला चिकित्सालय के सामने, लालपुर रोड, लोहारा रोड में स्थित पान दुकानों, ठेलो आदि में धारा 4 व 6 के तहत कुल 16 चालान काटे गए व तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और समझाईस दी गई। पान दुकानों, ठेलो में पोस्टर भी प्रदान किया गया। दल का प्रतिनिधित्व जिला नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया। दल के सदस्य के रूप में पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सदस्य शामिल थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.