डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को समस्त कार्यालीन स्टाफ एवं थाना चौकी प्रभारियों द्वारा नवीन पदस्थापना पर जिले से भावभिनी विदाई दी गई।
नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत।
पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह का जिला कबीरधाम से जिला बलरामपुर में स्थान्तरण हो जाने पर दिनांक-27.05.2023 को रात्रि 8:30 बजे पुलिस लाइन स्थित फोर्स एकेडमी परिसर में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारी व कार्यालयीन स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था,
साथ ही नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का जिले में पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
विदाई समारोह में वन मंडल अधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार एवं जिले के सभी थाना प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह को भावभीनी विदाई देकर नवागंतुक पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का स्वागत अभिनंदन किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में पुलिस टीम द्वारा जितने भी सराहनीय कार्य हुए हैं, उन सब का श्रेय पूरे कबीरधाम पुलिस एवं जिले वासियों को दिया गया। तथा जो कमी व त्रुटि जाने अनजाने में रह गई हो उसका जिम्मेदार खुद को बताते हुए कबीरधाम जिले वासियों द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया, उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आने वाले समय में भी कबीरधाम पुलिस को हर संभव सहयोग करने अपील किया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.