पांच साल बाद शुरू हुआ निर्माण : इस भवन के बन जाने से आम लोगों को कार्यक्रमों के लिए जगह आसानी से मिल जाएगी
डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा मांगलिक भवन, मिलेगा फायदा
दो भवन पहले से अब तीसरा भी उपलब्ध
खैरागढ़. आधा दर्जन वार्डों के लोगाें को सस्ते में मांगलिक भवन उपलब्ध कराने शहर के अमलीपारा वार्ड में बन रहे सर्व समाज आंबेडकर मांगलिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। नपा सीएमओ सूरज सिदार की अगुवाई में इसके निर्माण कार्य की शुरूआत की गई।
अमलीपारा में बन रहे मांगलिक भवन का लाभ शहरवासियाें के साथ-साथ अमलीपारा, सोनेसरार, किलापारा, धनेली, धरमपूरा, ईतवारीबाजार के लोगों को भी मिलेगा। डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। पानी, बिजली के साथ पर्याप्त कमरे, हाल भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपलब्ध होंगे।
सर्वसमाज मांगलिक भवन का निर्माण कार्य आखिरकार पांच साल बाद शुरू हो पाया। शुरू से इसके निर्माण में कई परेशानियां सामने आती रही। पहले जगह को लेकर दिक्कत सामने आई। फिर जगह चयन होने के बाद इसके टेंडर में चार बार रूकावट आई। दो माह पूर्व पालिका सीएमओ सूरज सिदार ने इसकी अटकी कार्रवाई पूर्ण करवाकर इसका भूमिपूजन करवाया और निर्माण कार्य शूरू कराया है। साल भर में तैयार होने वाली इस मांगलिंक भवन का लाभ पूरे शहर को मिलेगा
शहरवासियों को मिलेगा इसका लाभ
सर्वसमाज आंबेडकर मांगलिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन के पूरा होने से शहरवासियाें को इसका फायदा मिलेगा।
सूरज सिदार, सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़
शहर में मध्यम वर्ग और आम लोगाें के घरों में आयोजित होने वाले शादी सहित सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए शहर में पहले से ही सांस्कृतिक भवन, दिलीप सिंह मंगल भवन उपलब्ध है। शादियाें का सीजन होने के चलते दोनों भवनों की बुकिंग कई माह पहले हो जाती है। ऐसे में सामान्य परिवारों को सस्ते दर पर भवन नहीं मिल पाते और उन्हे मंहगे दरों पर निजी भवनाें में कार्यक्रम आयोजित करना पड़ता है। अमलीपारा वार्ड में सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन निर्माण के बाद ऐसी दिक्कतें कम हो जाएगी। लोगाें को सस्ते दर पर आसानी से भवन उपलब्ध हो सकेगा। इस मांगलिक भवन में भवन के अलावा काफी बड़े स्तर पर खाली जगह भी होगी जहां बड़े कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.