धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने श्रमिकों के सम्मान में साथ बैठ कर खाया बोरेबासी,
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने श्रमिकों का किया सम्मान......
धरसीवा। आज एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत कपसदा मे श्रमिकों के सम्मान में साथ बैठकर बोरे बासी खाया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सोच के अनुरूप आज गरीब किसान मजदूरों के सम्मान में आज हम सब बोरे बासी तिहार मना रहे बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़िया पारंपरिक संस्कृति खानपान अहम हिस्सा है जिसका आज यहां पर एक वृहद रूप में आयोजन कर श्रमिकों का साल श्री फल से सम्मान किया।
आज इस आओजन में मुख्य रूप से जन प्रतिनिधी और श्रमिक और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.