ग्राम फागुनदाह गौठान पहुँचे युवा कांग्रेस के साथी
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के आव्हान में प्रदेश भर में आयोजित मोर गौठान- मोर अभिमान" कार्यक्रम बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार एवं जिला युवा कांग्रेस बालोद के उपाध्यक्ष रिखी सोनबरसा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की टीम फागुनदाह पहुंचकर गौठान में संचालित महिला स्व सहायता समूह कि माताओं से मिलकर योजनाओं के बारे में चर्चा किया जहां समूह की महिलाओं ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कि सरकार बनी है
तब से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है उन्होंने यह भी बताया कि वर्मी खाद से हम जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है।समूह के माताओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश सरकार कि योजनाओं की तारीफ किया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री तामेश्वर साहू जी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव ,जिला पंचायत के सभापति केदार देवांगन जी ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी , नरवा गरवा घुरवा बाढ़ी के अंतर्गत किये जा रहे कार्य एवं हो रहे लाभ को विस्तार से बताया ,गौठान समिति के अध्य्क्ष गजेंद्र साहू ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बनाकर एवं हरा सब्जी उगाकर अनेक महिला समूह एवं परीवार को लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर धीरपाल चंद्राकर ,यशवंत गंजिर ,त्रिलोक साहू,रमेश सिन्हा,भोजेश साहू ,डोमन महमल्ला,रेख राम साहू,श्यामलाल निर्मलकर ,कृपा निर्मलकर,सत्यवान साहू ,भूपेश साहू,रामचंद्र साहू,योगेश पटेल,लक्ष्मण साहू,उमेश साहू,दशरथ यादव ,गंगा राम साहू ,कीर्तिन निर्मलकर,सुरेखा निर्मकलर,द्रौपती साहू कौशल साहू,पूनम साहू,गायत्री निर्मलकर,जयंत्री साहू,रितु मंजूषा सोनबेर ,पूर्णिमा साहू ,गंगा साहू युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समस्त स्वसहायता समूह की माताएं, एवमं समस्त गौठान समिति के सदस्य गण ग्राम के समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.