डोंगरगांव विधानसभा आलीवारा शासकीय हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम गोविंद वर्मा प्रथम स्थान पर ब्लॉक डोंगरगढ़
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ ब्लॉक आलीवारा शासकीय हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 कक्षा दसवीं में कुल दर्ज 27 विद्यार्थी मैं सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे शाला का परीक्षा परिणाम 1007 रहे शाला में गोविंद वर्मा प्रथम स्थान पर रहे जो 78.66/अंक प्राप्त कर शाला नाम रोशन किया वही दूसरे स्थान पर कु.आरती साहू ने भी 73.33/एवं तीसरे स्थान पर कु.यशोदा विश्वकर्मा 67/. अंक प्राप्त शाला का गौरव बढ़ाया है एवं सभी विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य के साथ वहां के सभी स्टॉप गण बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया शाला के समस्त स्टॉप मौजूद रहे श्रीमती तारकेश्वरी जंघेल श्रीमती मौसमी साखरे श्री पी.के दीक्षित श्री के.आर यादव शाला प्रभारी प्राचार्य श्री जे.एल हुमने एवं शाला समिति के अध्यक्ष श्री संजीव साहू एवं श्री भरत सेन एवं और भी साथी उपस्थित रहे सफल विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.