Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 1, 2023

खैरागढ़ : बोरे बासी तिहार में विचारपुर पहुंचे विधायक ने मजदूरों के साथ खाया बोरे बासी मजदूरों को सम्मान देने की लिए बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया है- यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विधायक बोरे बासी तिहार पर विचारपुर, पंडरिया में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी

 


सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन 

खैरागढ़ : बोरे बासी तिहार में विचारपुर पहुंचे विधायक ने मजदूरों के साथ खाया बोरे बासी


मजदूरों को सम्मान देने की लिए बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया है- यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विधायक


बोरे बासी तिहार पर विचारपुर, पंडरिया में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी


खैरागढ़ 01 मई 2023

नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 01 मई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस में बोरे बासी तिहार पर विचारपुर, पंडरिया में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की थी। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा सहित क्षेत्र के मजदूर, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नागरिक और जिलास्तर के अधिकारियों ने उपस्थित होकर बोरे बासी खाया।


मजदूरों को सम्मान देने की लिए बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया है- यशोदा नीलाम्बर वर्मा

खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कहा कि मजदूर को सम्मान देने की लिए बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ के व्यंजन, संस्कार और संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी है। शासन की योजनाओं के बारे में कहा कि धान ख़रीदी के मूल्य में वृद्धि, भूमिहीन किसान सम्मान, गोबर क्रय, बेरोजगारी भत्ता, तीज-त्यौहार और खेलकूद के लिए युवा मितान क्लब का गठन किया है, इसके लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का हृदय से आभार। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने उद्बोधन के माध्यम से बोरे बासी कार्यक्रम में उपस्थित रोजगार गारंटी मजदूरों का स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी मोतीलाल चंदेल ने कहा कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न भाग है। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त वैष्णव और आभार प्रदर्शन नोडल दिलीप कुर्रे ने किया। इसके पश्चात अतिथियों ने मुंडाटोला में आयोजित कार्यक्रम हेतु प्रस्थान किया।


छत्तीसगढ़ राज्य का पारंपरिक व्यंजन है बोरे बासी

कर्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत "अरपा पैरी" के साथ किया गया। प्रचलित है कि बोरे बासी पौष्टिकता से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भोजन होता हैं । विश्व मे 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में श्रमिकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए राज्य में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बोरे बासी तिहार मनाकर, इसे खाया जाता है।


*बोरे बासी खाने पहुंचे मजदूर, जनप्रतिनिधि, नागरिक और अधिकारी कर्मचारी*

छुईखदान के विचारपुर, पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने पहुंचकर बोरे बासी खाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, रामकुमार पटेल, मोतीलाल जंघेल, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष चेतन देवांगन, जिला पंचायत सदस्य प्रति. विजय वर्मा, देवराज दास वैष्णव, युवा मितान क्लब जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, डॉ. गिरी पुंजे, विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, विचारपुर सरपंच ज्योति जंघेल उपस्थित हुए। 

प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे, तहसीलदार गंडई अमरदीप अंचल, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाश तारम, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. मक़सूद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नागरिक, मजदूर और जिलास्तर के अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया के लोग उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad