Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 4, 2023

भाई ने की भाई की हत्या शादी में सामाजिक खाना पीना कराने का विवाद बना हत्या का कारण पुलिस ने किया हत्यारे भाई को गिरफ्तार हत्यारे भाई को चिल्पी पुलिस ने भेजा जेल

 थाना चिल्फी  जिला कबीरधाम की तत्वरित कार्यवाही

भाई ने की भाई की हत्या 


शादी में सामाजिक खाना पीना कराने का विवाद बना हत्या का कारण 

पुलिस ने किया हत्यारे भाई को गिरफ्तार

हत्यारे भाई को चिल्पी पुलिस ने भेजा जेल 

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.04.2023 को शिवलाल मेरावी ग्राम बेलापानी थाना चिल्फी ने  सूचना दिया कि गौतर सिंह बैगा की अज्ञात कारण से मृत्यु हो गया है कि. सूचना पर मर्ग  08/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जॉच कार्यवाही में लिया गया मर्ग जाँच दौरान मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पी.एम. सी.एच.सी. बोडला से कराया गया जिसके पी.एम. रिपोर्ट में  मृत्यु की प्रकृति स्पष्ट नहीं होने से क्युरी हेतु  प्रतिवेदन भेजकर पीएम रिपोर्ट का क्यूरी कराया गया क्यूरी रिपोर्ट में पीएम कर्ता डॉ. द्वारा मृतक को आयी चोट मानव जनित तथा मृत्यु की प्रकृति को हत्यात्मक होना लेख करने पर  मृतक के पिता सूकलू बैगा एवं मृतक की पत्नी जगौतिन बाई का कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में बताये  कि दिनॉक 17-05-2023 को मृतक का भाई महादेव बैगा, मृतक के साथ शादी के बाद समाज में खाना पीना कराने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था जिस पर आरोपी ने हाथ मुक्का व  लाठी डण्डा से म़तक गौतर बैगा के साथ मारपीट किया था मर्ग सदर के जॉच दौरान मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही, घटनास्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट, परिजनों के कथन एवं सम्पूर्ण मर्ग जॉच पर से मृतक की मृत्यु ,मृतक के भाई महादेव बैगा द्वारा मृतक को लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या करने से होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी मृतक का भाई महादेव बैगा से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0लाल उमेद सिह  अति0पुलिस अधी0श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गनिर्देशन एवं पुलिस अनु0अधि0श्री जगदीश उईके  के  दिशा-निर्देश में निरी0 विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में, थाना चिल्फी के उपनिरी. त्रिलोक प्रधान, प्रधान आरक्षक  453 उमाशंकर नाग, गोकूल सोनकर,  आरक्षक हरजेन्द्र रात्रे, महिला आर. 657 अनिता बंजारे,  ने सराहनीय का सराहनीय योगदान रहा ।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad