नवीन जिले मे गन्ने की खेती से किसानो को होगा लाभ- जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान
मोहला जनपद पंचायत सभागार मे गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिये जिला सहकारी केन्द्रीय के अध्यक्ष ऩवाज खान के मुख्य आ तिथ्य मे बैठक रखी गई। बैठकको संबोधित करते हुये नवाज खान ने कहा किनवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मेगन्ने की खेती को किसानो केलिये उपयुक्त व लाभदायक बताया। गन्ना उत्पादन कर जिले मे गुड़ की फैक्टरी व शक्कर कारखाना की उद्योग खोलने कीसंभावना बनी हुई है इस विषय पर जोर दियाजारहा है प्रयास किया जा रहा है। आदिवासी बाहुल्य नवीन जिले मे गन्नेकी खेती सेउसका कचरे से बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। कवर्धा, बालोद जिले के किसानो का उदाहरण देते हुये कहा कि ,वहां के किसानो को गन्ने की खेती करने से उनकीआर्थिक स्थिति सुधरी व मजबूत हुईहै। नवीन जिले मे सर्वे केअनुसार जलवायु, जमीन,व वातावरण उपयुक्त है किसान औसतन प्रतिएकड़ 350किंव्टल गन्ने की फसल लेकर अपने जीवन को उन्नत बना सकता है।
इस बैठक मे नरेश शुक्ला जिला कांग्रेसकमेटीरामजनांदगांव ,संजय जैनजीवजंतुकल्याणबोर्डसदस्य,
लगनूरामचन्द्रवंशीजनपदपंचाचत
अध्यक्ष,नोहरूरामकुमेटी,जवाहरबोगा,कपिलकोमरे,परदेशीराम,सुरेश,दिलीपसिंगने,रशीदखान ,सहकारी केन्द्रीय बैंक जिला मोहला मानपुर चौकी नोडल अधिकारी,श्यामलाल ठाकुर, भानु देशमुख,भाईलाल देवांगन व केन्द्रीय सहकारी बैक मोहला के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.