सिवनी मध्यप्रदेश
आदिवासी कोयतुर किसान मजदूर संघ गोडवाडा कृषि उत्पादन कंपनी
के डायरेक्टर राधेश्याम ककोडिया ने हितग्राहियों से अपील की
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी आदिवासी कोयतुर किसान मजदूर संघ गोडवाडा कृषि उत्पादन कंपनी लिमिटेड मण्डल (म. प्र.) के द्वारा म.प्र.के सिवनी, मण्डला , बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर,डिडौरी,उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, जिलों में कंपनी के द्बारा किसानों की आय को बढ़ाने एवं उनको आत्म निर्भर कर गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से आदिवासी अंचल पर रहने वाले मजदूर किसानों को -आधुनिक कृषि -दुम्ध उत्पादन के तहत -गाय पालन,बकरी पालन बटेर पालन जैसे कार्यो के जोड़ना और उन्हें प्रशिद्भ कर कुशल कार्य कराना आदि कार्य है सभी हितग्राही योजना से जुड़ने, वाले हमारे प्रदेश के किसान मजदूर भाईयों से आग्रह है कि हमारी कंपनी के नाम से जो भी किसान मजदूर जुड़ रहे उनसे निवेदन है जिन्होंने भी कंपनी की सदस्य/अंशधारक बने हुए हैं, यदि उनके द्वारा कंपनी के डारेक्टर, सदस्य या पदाधिकारियों के द्वारा राशि अंश बंदी के माध्यम से दिया गया वह कंपनी के मण्डला कार्यालय या लखनादौन कार्यालय,शिद बंदी के साथ आकर या उपर लिखित पर सम्पर्क कर सकते हैं कम्पनी के द्वारा संचालित कार्यो के द्वारा जो राशि है, सीधे कम्पनी के खाते में ही अपना लेन देन करें ताकि हमारी कंपनी के नाम से जो फर्जी कार्य कर रहे है, उनसे आप सतर्क एवं सावधान रहें इन कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कम्पनी के ब्रांड एवं छबि को घुमील करने का कार्य किया जा रहा है। यदि कोई ऐसा कार्य कम्पनी के नाम से किया जाता है तो उसके उपर कंपनी के द्बारा कानूनी कार्यवाही कि जाएगी
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.