स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव टेनिस बॉल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बंशीताल में
प्रदीप राय की रिपोर्ट
मरवाही। स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव टेनिस बाल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बंसीताल में दिनांक 18_5_2023 से प्रारंभ होगा ,आज मरवाही रेस्टहाउस में माननीय मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल आदिवासी नेता विशाल सिंह उरेती सरपंच चैन सिंह क्रिकेटर नवीन जायसवाल दीपक ,हरवंश सिंह की उपस्थिति में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने आयोजन की सहमति प्रदान की ,और कहा खेल कूद होते रहने से बच्चो का स्वस्थ के साथ मनोरंजन बने रहता है
आने वाली टीम को सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी
दूर दराज टीमों को
रहने खाने की व्यवस्था रहेगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.