कॅरियर गाइडलाइन: कार्यशाला में पाठयक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई
300 से अधिक छात्र-छात्राओं को होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के फायदे बताए
खैरागढ़. कन्या शाला मे इंस्टीटॺूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रायपुर विभाग प्रमुख प्रिया शर्मा, सहायक प्राध्यापक शिवानी श्रीवास्तव एवं ग्रंथपाल मोतीलाल जैन ने 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की जानकारी दी। जिला प्रशासन के अभियान के तहत हॉटल मैनेजमेंट संस्थान के प्रिया शर्मा ने बताया कि पर्यटन और होटल पाठ्यक्रम करने से युवाओं के लिए अपार रोजगार की सम्भावनाएं हैं। शिवानी श्रीवास्तव ने छात्राओं को होम साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
विभिन्न उदाहरण देते हुए बच्चों को संभावित क्षेत्र में कैरियर बनाने और होटल मैनेजमेंट कोर्स संचालित करने वाले संस्थाओं की जानकारी, प्रवेश प्रक्रिया, रोजगार के अवसर, प्रवेश में शुल्क व्यवस्था की जानकारी दी। लीड बैंक अधिकारी आशीष चिचोलकर ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने बैंक से शिक्षा ऋ ण लेने, व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर ऋ ण प्राप्त की प्रक्रिया, ऋण वापसी के तरीके, ब्याज दर की विस्तृत जानकारी दी।
कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन डॉ. पदुम पुन्ना लाल बक्शी हायर सेकंडरी स्कूल एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें डीईओ डॉ. केवी राव, बीईओ नीलम राजपूत, छुईखदान बीईओ रमेंद्र डडसेना, एबीईओ के एल अमेला, सुनील कुमार गुणी, मकसूद खान, गिरवर कोसरे, गुंजन सिंह विनीता दीक्षित, अखिलेश श्रीवास्तव, नीलू सिंह, उत्तरा साहू, तृप्ति दशरिया, सरोजबाला साहू, पिलेशवर वर्मा, करन साहू, नंदकुमार देवांगन, शैलेंद्र देवांगन, रिया जैन आदि शिक्षक एवं व्याख्याता उपस्थित रहे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.