मध्यप्रदेश सिवनी
जबलपुर से पिकनिक मनाने पायली डैम आये 25 लोग, 19 वर्षीय युवक डूबा, मौत
सी एन आई न्यूज सिवनी। दिनांक 13/06/2023 मां नर्मदा नदी पर बने डेम के चलते विकासखंड घंसौर स्थित पायली पर्यटन क्षेत्र मैं घूमने के लिए जिले व आसपास के जबलपुर, मंडला जिले से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे जबलपुर से आए एक पर्यटक के पायली डेम में डूब जाने से यहां घूमने आए लोगों में मातम छा गया।
घंसौर थाना प्रभारी चैनसिंह उईके से मिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर जबलपुर निवासी लगभग 20-25 लोग मंगलवार को पायली घंसौर घूमने आए जहां नर्मदा नदी के किनारे स्नान करने के दौरान 19 वर्षीय साहिल पिता शकील अहमद की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। शकील के पानी में डूब जाने से उनके साथ ही लोगों ने अपने स्तर से बचाने का प्रयास तो किया लेकिन वे नाकामयाब रहे। कुछ देर बाद शकील के शव को बाहर निकाला गया। जहां उनके साथ आए लोग व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.