सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन
जिले के विभिन्न स्थानों से लोग उम्मीद लेकर पहुंचे जनचौपाल
कलेक्टर ने जनचौपाल में संवेदनशीलतापूर्वक सुनी जनसामान्य की समस्याएं
आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए दिए निर्देश
जनचौपाल में मांग एवं शिकायतों से संबंधित 65 आवेदन हुए प्राप्त
राजनांदगांव 13 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनचौपाल के अंतर्गत आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से लोग उम्मीद के साथ अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर से लोगों ने अपनी दिक्कत एवं समस्याएं साझा की। कलेक्टर ने आवेदनों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता देते हुए जनचौपाल के आवेदन का निराकरण कर जनसामान्य को राहत पहुंचायेंगे।
धनवांव निवासी बियौहा देवांगन वृद्धा पेंशन के लिए के लिए आवेदन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव को निराकर ने के निर्देश दिए। बजरंगपुर नवागांव निवासी सुरेखा साहू ने बेरोजगारी भत्ता के आवेदन में त्रुटि सुधार करवाने के लिए आवेदन किया। टेडेसरा निवासी श्री रोहित कुमार ने चिटफंड कंपनी से रकम वापसी के लिए आवेदन किया। जनचौपाल में श्रीमती ज्योति बिन्दु साहू ने अपने पति स्वर्गीय श्री चेतन लाल साहू उप अभियंता की मृत्यु के बाद आज तक ग्रेच्युटी राशि, छुट्टी एवं एनपीएस व अन्य मेडिकल राशि नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। परमालकसा निवासी चंपालाल ने मुख्यमंत्री निराश्रित वृद्धावस्था सहायता राशि दिलाने के लिए आवेदन किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.