कलार समाज की वार्षिक सम्मेलन भिथिडीह में सम्पन्न
प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान ।
पिथौरा / समीपस्थ ग्राम भिथिडीह में छत्तीसगढ़ कलार समाज कौड़िया परिक्षेत्र का प्रथम वार्षिक सम्मेलन नये अंदाज में सम्पन्न हुआ । जिसमें समाज की वार्षिक गतिविधियों ,आय व्यय की प्रस्तुति के साथ पहली बार शासकीय सेवा में रहते हुये समाज को गौरवान्वित करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों तथा प्रदेश स्तर पर समाज की बागडोर संभाल रहे कर्मठ पदाधिकारियों एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा सभा अध्यक्षता मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा ने की साथ ही अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमती किरण सिन्हा प्रदेश संरक्षक महिला मंच , श्रीमती प्रमिला सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच , विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. विसंभर सिन्हा प्रदेश कोषाध्यक्ष , सीताराम सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष , बसंत सिन्हा प्रदेश संयोजक राजनीतिक प्रकोष्ठ ,परमेश्वर सिन्हा जिला सचिव , विनोद सिन्हा जिला कोषाध्यक्ष , श्रीमती सुनीता शैलेन्द्र डड़सेना सरपंच भीतिडीह ,शिवप्रसाद डड़सेना मंडलेश्वर फुलझर , डूमन लाल सिन्हा मंडलेश्वर सुअरमाल , रामकुमार सिन्हा कार्यवाहक मंडलेश्वर सिरपुर रहे ।
इस अवसर पर कलार समाज के अराध्य देव सहस्त्रबाहु भगवान की पूजा अर्चना पश्चात सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने आराध्य देव भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जयंती के अवसर पर राज्य में ऐच्छिक अवकाश की घोषणा के लिये प्रदेश के मुख्य मंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये आपसी एकजुटता पहली आवश्यकता है उन्होंने कहा कि समाज अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ अच्छी सोच और भावना का प्रदर्शन करते हुये एकजुटता दिखाये तो सर्व समाज के साथ राज्य के विकास के मुख्य धारा में शामिल हो सकता है । कौड़िया परिक्षेत्र की सक्रियता और अल्प कार्यकाल में किये गये कार्यों की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि यह अन्य इकाइयों के लिये अनुकरणीय है, साथ ही उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुये धरातल पर समाज को नयी पहचान दिलाने का भरोसा दिलाया ।
महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा ने आश्वस्त किया कि समाज के चहुमुँखीं विकास में महिला मंच के माध्यम से सामाजिक महिलाओं का बढ़ चढ़ कर सहयोग प्राप्त होगा । नारी सशक्तिकरण के इस दौर में हमारे समाज की महिलाएँ भी जागृत हुई हैं और अपने सामाजिक दायित्वों का सक्रियता पूर्वक निर्वहन कर रही हैं । उन्होंने कहा कि महिला मंच महिलाओं के उत्थान के लिये समय समय पर अलग अलग थीम पर काम करेंगी जिनमें पहला थीम महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करना है आने वाले दिनों में इस विषय पर योजना बद्ध तरीके से काम किया जायेगा । राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य व महिला मंच की प्रदेश संरक्षक किरण सिन्हा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला श्रीमती सिन्हा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग समस्त पिछड़ा वर्ग के हितों के लिये संकल्प बद्ध है । कौड़िया परिक्षेत्र के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि कौड़िया परिक्षेत्र के लिये यह सौभाग्य की बात है कि हमारा परिक्षेत्र स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का मंच प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से सुसज्जित हुआ है निःसंदेह इससे हमारा मनोबल बढ़ा है और आगे हमारी सामाजिक गतिविधियों को गति मिलेगी । मंडलेश्वर श्री सिन्हा ने अपने वर्षभर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुये जिला स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन , महिलाओं के लिये तीज मिलन , मानस मर्मज्ञों का सम्मान , हिंदु नववर्ष में दीप दान का आयोजन जैसे नवाचार का प्रयोग करते हुये सर्व समाज के बीच हमने अपने सशक्त उपस्थिति दर्ज की है । साथ ही उन्होंने ने समाज को मुख्यमंत्री द्वारा छात्रावास भवन एवं अहाता निर्माण हेतु 30 लाख रुपये स्वीकृति की जानकारी के दी, वहीं समाज के पटल पर आय व्यय की विस्तृत जानकारी सचिव पोलाराम डड़सेना ने दी । सभा को सीताराम सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष , बसंत सिन्हा प्रदेश संयोजक राजनीतिक प्रकोष्ठ एवं प्रेम सिन्हा संरक्षक कौड़िया ने भी संबोधित किया ।
" प्रतिभावान छात्र छत्राओं का हुआ सम्मान "
पूजा सिन्हा 10 वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त होने पर समाज द्वारा 11 हजार रुपये सहित शॉल श्रीफल , प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त कुमारी तृप्ति सिन्हा , अमन डड़सेना , कृष्ण कुमार सिन्हा , लक्ष्य सिन्हा को भी समाज द्वारा शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
" सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान "
शशि कुमार डड़सेना , लोकप्रकाश डड़सेना ,जगदीश डड़सेना , हरलाल डड़सेना , डॉ. नेतराम डड़सेना " रवि " , साबुलाल सिन्हा ,पुसउ राम डड़सेना , मदन डड़सेना , दीनानाथ डड़सेना , डमरू लाल डड़सेना , कोमल डड़सेना, मोहित राम डड़सेना , जगदीश सिन्हा , अंश राम डड़सेना , लछमन डड़सेना , संतोष सिन्हा , रतन डड़सेना सहित 35 सामाजिक जनों का शॉल श्रीफल ,पुष्प माला से सम्मानित किया गया ।
सम्मेलन में सामाजिक प्रकरणों के प्राप्त बारह आवेदनों में सातआवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया,सामाजिक प्रकरणों के विवेचना का दायित्व अधिवक्ता लोक नाथ डड़सेना , संचालन शैलेन्द्र डड़सेना एवं आभार प्रदर्शन अशोक डड़सेना ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र डड़सेना , लाला राम डड़सेना , मुक्ति डड़सेना ओमसिन्हा , राजू सिन्हा , हेमन्त डड़सेना , मुकेश डड़सेना, श्री मीना साबुलाल सिन्हा , श्रीमती अनुराधा संतोष डड़सेना ,माखन डड़सेना , परस डड़सेना , देवराम डड़सेना , आत्मा राम गजेंद्र , बुधेश्वर डड़सेना ,विनोद सिन्हा, श्रीमती सावित्री खेदूराम सिन्हा , नंदकुमार डड़सेना ,शोभाराम डड़सेना , मनोज डड़सेना, श्रीमती मिथलेश डड़सेना , चंद्रपाल सिन्हा , रमेश सिन्हा , योगेन्द्र डड़सेना, हिर्देश डड़सेना, रतन डड़सेना, विक्रम सिन्हा , श्रीमती भुनेश्वरी सिन्हा , गायत्री डड़सेना , नीता डड़सेना , लता डड़सेना , हेम बाई डड़सेना , पूजा सिन्हा , सहित ग्राम भीतिडीह के सभी सामाजिक जनों का सराहनीय योगदान रहा ।( फोटो )
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.