सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
थाना- खैरागढ़ जिला - केसीजी
30 पौवा और 48 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपी एवं एक अन्य अपराध क्रमांक 218/23 धारा 34( 2) के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही से अवैघ शराब माफियाओ का हौसला पस्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री लालचंद मोहल्ले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ पुलिस स्टाॅप द्वारा आज दिनांक 3.06.2023 को टाउन एवं देहात भ्रमण हेतु रवाना होने के दौरान मुखबीर से सूचना के अधार पर आरोपी एक व्यक्ति को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडा गया जिससें पूछताछ कर मौके पर ही शराब बिक्री के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया गया जिसके द्वारा अपना नाम भुवन निषाद पिता संतराम निषाद उम्र 32 साल साकिन कुकुर मुड़ा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी. का रहने वाला बताया। शराब बिक्री के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये, जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब 30 पौवा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ मिला, कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर किमती 2400 रूपये एवं मोटरसाइकिल हीरो होंडा प्लस बिना नंबर कीमती 10,000 रुपए कुल जुमला रकम 12400 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र. 258/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है उसी प्रकार इतवारी बाजार पुल के पास आरोपी महेश यादव पिता राजू यादव उम्र 28 साल साकिन वार्ड नंबर 11 किल्लापारा खैरागढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रगे हाथ पकडा गया जिसके बब्जे से 48 पौव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ कीमती रकम 3840 रुपए मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक CG 04 KE 7808 कीमती लगभग 20,000 कुल जुमला रकम 23840 रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 259/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एवं अपराध क्रमांक 218 /23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी नमन यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल सा o बरेठ पारा खैरागढ़ उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर ,प्रकाश सोनी शंकर करूनिक आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू ,330 अजय सिदार ,1422 प्रदीप धनकर ,1657 मणि शंकर वर्मा ,156 प्रदीप यादव, का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.