राजनांदगांव
क्रेशर खदान में काम के दौरान मजूदर की मौत
एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे ने शाेकाकुल परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
प्रशासन से की मुआवजा की मांग।
ग्राम भरकाटोला के क्रेशर खदान में काम के दौरान 35 वर्षीय मजदूर जुमरात खान पिता शब्बीर खान की मौत हो गई। जुमरात खान के मौत के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना 20 मई 2023 की है। ग्राम ढाबा अमलीडीह निवासी जुमरात खान खदान में काम कर रहा था। काम करते वक्त नीचे गिर गया। नीचे गिरने से जुमरात की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे शोकाकुल परिवार में पहुंची। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद बंजारे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भरकाटोला में संचालित दास प्रोसेसर्स क्रेशर खदान की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। क्रांति बंजारे ने बताया कि जुमरात घर का इकलौता बेटा था। घर में माता-पिता, पति-पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बंजारे ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है।
इस दौरान क्रान्ति बंजारे ने कहा कि उक्त क्रेशर मेसर्स दास के नाम से संचालित है जो कि अवैध ढंग से संचालित क्रेशर है । उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध ढंग से संचालित क्रेशर खदानों में हो रही घटनाओं की जिम्मेदारी वहां के संचालकों की है । मृतक के परिवार वालो के साथ
क्रांति ने शासन से मृतक के परिवार हेतु 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.