Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 5, 2023

नए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए बिल्डिंग की दरकार आत्मानंद स्कूल सुबह की पाली और दोपहर में कन्या शाला का संचालन

 व्यवस्था : नए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए बिल्डिंग की दरकार


आत्मानंद स्कूल सुबह की पाली और दोपहर में कन्या शाला का संचालन


खैरागढ़. शहर के कन्या शाला में इस सत्र से संचालित होने वाले दूसरे स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन सुबह की पाली में किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई। कन्या शाला में हिंदी माध्यम स्कूल का संचालन दोपहर 12 से 5 बजे तक होगा। सुबह 7 से 12 बजे तक आत्मानंद स्कूल का विधिवत संचालन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिविल लाइन स्थित कन्या शाला में शहर में स्वीकृत दूसरे आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन शुरू हो जाएगा। कन्या शाला में पहले से ही हिंदी माध्यम की हायर सेंकेडरी तक की कक्षाओं का सफल संचालन किया जा रहा है।


सरकार ने इससे पहले बख्शी स्कूल में आत्मानंद स्कूल का संचालन पिछले सत्र से शुरू करवाया था। वहां आत्मानंद स्कूल संचालन के लिए अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य भी प्र्रगति पर है। अब दूसरे आत्मानंद स्कूल के रूप में ही कन्या शाला में स्वीकृति के बाद यहां प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कन्या शाला में संचालित होने वाले आत्मानंद स्कूल में कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। जबकि बख्शी स्कूल में पिछले सत्र में शुरू हूए आत्मानंद स्कूल में पहले साल एक से कक्षा दस और इस साल 11वीं कक्षा का संचालन शुरू होगा। आत्मानंद स्कूल के पहले सत्र में ही लगभग 4 सौ से अधिक छात्र-छात्राएँ अंग्रेजी माध्यम में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।


छंटनी जारी है

कन्या शाला में संचालित होने वाले स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन सुबह की पाली में 7 से 12 बजे तक किया जाएगा। कन्या शाला हिंदी माध्यम स्कूल का संचालन दोपहर पुराने समय पर ही होगा। संविदा नियुक्ति आवेदनो की छंटनी जारी है।


डॉ. केवी राव, डीईओ खैरागढ़


संविदा नियुक्ति के लिए मिले 26 सौ आवेदन

आत्मानंद स्कूलों में पर्याप्त अंग्रेजी शिक्षकों सहित गैर शिक्षण कार्य के रिक्त पदों के लिए बुलाए गए आवेदनों में 26 सौ से अधिक आवेदन शिक्षा विभाग को मिले हैं। कन्या शाला में संचालित होने वाले आत्मानंद स्कूल में शिक्षण सहित गैर शिक्षण कार्याें के लिए 24 पदों पर आवेदन मंगाए गए थे। आवेदन जमा करने वालाें में नए जिले के अभ्यर्थियों के साथ साथ राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, खरसिया, कोरबा, बस्तर, सरगुजा इलाके के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में अपने आवेदन जमा कराए हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदनाें की छंटनी के बाद ऑनलाइन प्रविष्ठी की जा रही है। इसके बाद पात्र अपात्र आवेदकों की सूची मेरिट लिस्ट तैयार कर दावा आपत्तिमंगाई जाएगी।


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad