याद किए गए स्व. देवव्रत: पेयजल की समस्या दूर की
दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के परिजनों ने कॉलेज में भेंट किया वाटर कूलर
खैरागढ़. पूर्व सांसद और विधायक रहे दिवंगत देवव्रत सिह की जयंती पर शासकीय महाविद्यालय में सिंह के परिजनाें ने पेयजल व्यवस्था बनाने वाटर कूलर दान किया। कार्यक्रम में राजा आर्यव्रत सिंह, शताक्षी सिंह, बहन उज्जवला सिंह, पदमा सिंह मौजूद रहे। आर्यव्रत सिंह ने वाटर कूलर की पूजा कर पानी पीकर वाटर कूलर का लोकार्पण करते कहा कि महाविद्यालय में गर्मी के दौरान परीक्षा और कक्षाओं में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
सिंह ने इसके बेहतर रखरखाव किए जाने और किसी प्रकार की परेशानी होने पर इसकी सूचना त्वरित रूप से देने की बात कही। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने परिजनाें को महाविद्यालय द्वारा नैक ग्रेड में बेहतर सफलता की जानकारी देते महाविद्यालयीन समस्याआें को सामने रखा। कार्यक्रम में कन्हैया बैस, कपिनाथ महोबिया, सोनू ढीमर, दयाराम पटेल, अमित सिंह, यतेन्द्रजीत सिंह, मीरा चोपड़ा, गुलाब चोपड़ा, समीर कुरैशी, पलाश सिंह, जेके वैष्णव सहित महाविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारी और समर्थक मौजूद रहे।
हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन : दिवंगत विधायक देवव्रत की जयंती पर शहर में उनके समर्थकों ने जगह-जगह विभिन्न आयोजन करवाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। दाउचौरा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में सुबह हवन कर मिष्ठान वितरण किया गया। विभिन्न मंदिराें में पूजन कार्यक्रम के बाद सिविल अस्पताल में इलाजरत मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। महाविद्यालय में वाटर कूलर लोकार्पण के बाद आंबडेकर चौक में भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.