Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 5, 2023

छात्र युवा मंच परिवार का हुआ 5 वां साप्ताहिक बैठक संपन्न

 सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन 

छात्र युवा मंच परिवार का हुआ 5 वां साप्ताहिक बैठक संपन्न



देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आज महावीर मंदिर महावीर चौक में 5वां बैठक साप्ताहिक का आयोजन किया गया था 

जिसमें आज प्रदेश संयोजक नागेश यदु जी ने बताया कि यहां बैठक अभी कार्यक्रम और उसकी कार्ययोजना तैयार करने के लिए हर रविवार को सुबह 10 बजें महावीर मंदिर महावीर चौक राजनांदगांव में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाता है ।

बैठक का प्रारम्भ संगठन गीत के माध्यम से आगामी कार्यक्रम के विषय में चर्चा शुरू किया जाता है । छात्र युवा मंच परिवार द्वारा अभी आगामी 6 कार्यक्रम के विषय में आज कि बैठक में चर्चा किया गया।

जन्मदिन तो सभी मानते हैं पर छात्र युवा मंच परिवार द्वारा निरंतर जन्मदिन को रचनात्मक व सकारात्मक रूप मनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए 4 जून से 10 जून तक रस्सी जम्प प्रतियोगिता का आयोजन शीतला माता मंदिर गार्डन राजनांदगांव में किया गया है जिसमें आप सभी स्थानीय निवासी इस अवसर का लाभ अवश्य लें । 

द्वितीय आगामी कार्यक्रम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 जूलाई छात्र युवा मंच परिवार के स्थापना दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ छात्र युवा मंच परिवार के नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा 

नवीन कार्यकारिणी में जो सदस्य निरंतर संगठन का कार्य कर रहे हैं 12 जूलाई को प्रदेश संयोजक के दिशा-निर्देश में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।

10वीं और 12वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान का आयोजन आयोजन 15 अगस्त को किया गया है

सभी पदाधिकारी और सदस्य स्कूलों से संपर्क करके मेधावी विद्यार्थी की सूची प्राप्त करें 

मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह हेतु पंजीयन प्रारम्भ हो गया है पंजीयन  प्रदेश संयोजक नागेश यदु जी 9425588469 प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे 9770952068, करने हेतु संपर्क करें

आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा, प्रदेश महामंत्री, मनीष साहू, प्रदेश सहप्रमुख गौतम निषाद, सोशल मीडिया प्रभारी वैभव राजपूत, कोमेश्वर सोनकर, हितेश कवर जी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad