थाना - कोहका जिला - मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
दिनांक - 17/06/2023
ग्राम तेरेगांव में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जन चौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों एवम बच्चो को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी
आज दिनांक 17/06/2023 को थाना कोहका क्षेत्रांतर्गत घोर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम तेरेगांव में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी के दिशा निर्देश पर घोर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम तेरेगांव में थाना प्रभारी
कोहका उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया एवम स्टाफ द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जन चौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों एवम बच्चो को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी गई एवं बच्चो को बिस्कीट, चाकलेट वितरण किया गया। थाना प्रभारी रवि शंकर डहरिया द्वारा वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, वाट्सअप फ्राड, केवाईसी, लाटरी लगने के नाम पर, फेसबुक इस्टाग्राम मे अंजान लोंगों से अपना आधारकार्ड,बैंक खाता नंबर साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बाइक में तीन सवारी सफर न करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले, अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने कहा गया ,पुलिस अधीक्षक महोदया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय एवं थाना प्रभारी का नंबर ग्रामीणों को दिया गया ,गुड टच बैड टच ,पॉक्सो एक्ट ,शरीर संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप, नारकोटिक्स ड्रग्स, शराब,तंबाखू ,गुड़ाखू सेवन के बुरे प्रभाव के बारे में तथा व्हाट्सएप पर संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्कैम कॉल्स, के बारे में एवम यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । छत्तीसगढ़ शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में और भविष्य में निकलने वाली सरकारी नौकरी अन्य वेकेंसी के बारे में जानकारी दी गई ।ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार का शिकायत नहीं होना बताया गया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.