Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 17, 2023

विधायक के प्रयासों से मिली एक और सौगात लालूटोला में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्‍वीकृति दर्जनभर से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ क्षेत्रवासियों ने मुख्‍यमंत्री व विधायक का आभार प्रकट किया

 विधायक के प्रयासों से मिली एक और सौगात लालूटोला में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्‍वीकृति



दर्जनभर से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ


 क्षेत्रवासियों ने मुख्‍यमंत्री व विधायक का आभार प्रकट किया


छुरिया, राजनांदगांव। 


मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के ग्राम लालुटोला में नये सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्‍से में दर्जनभर से अधिक गांवों के लिए ये बड़ी सौगात है। सब स्‍टेशन की स्‍थापना से ऊर्जीकृत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी और हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। क्षेत्रवासियों ने इस स्‍वीकृति पर मुख्‍यमंत्री व विधायक का आभार व्‍यक्‍त किया है। 


खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड के ग्राम लालूटोला में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्‍थापना की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित भी जल्‍द ही इसकी स्‍थापना को लेकर प्रक्रिया शुरु करेगी। सब स्टेशन 33/11 केवी की स्थापना से ग्राम लालू टोला, पिनकापार, नवागांव, कुबराडिह, रानीतालाब, पाटेकोहरा, बापूटोला, बिसाहूटोला, बरछाटोला, महराजपुर, रामपुर, रंगीटोला, डूमरडीह, लोदही भर्री, नागरकोहरा, कल्लुटोला सहित दर्जनो गांव को लाभ मिलेगा।


विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने कहा कि – कांग्रेस सरकार में गांव-गांव तक विकास का उजाला फैल रहा है। बिजली बिल हाफ कर उन्‍होंने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी। दूसरी ओर बिजली आपूर्ति की व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के उद्देश्य से नए सब स्‍टेशनों की स्‍थापना की जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत भी मिल रही है। बारिश और दूसरी समस्‍याओं के बीच विद्युत आपूर्ति में आने वाली समस्‍या अब नहीं रहेगी। 


नए सब स्‍टेशन की स्‍वीकृति पर ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष रितेश जैन, जिला पंचायत सदस्‍य रामछत्री चंद्रवंशी, जिला प्रवक्‍ता राहुल तिवारी, विपिन यादव, एकनाथ सिन्हा, लादूराम तुमरेकी, संतोष साहू, सतीश साहू, अमित अग्रवाल, वीणा सिन्हा, भावना अग्रवाल, अनूप साहरे, जागेशर सांग, हिरामन पाल, मनोज पाल, मनीराम साहरे, नारद सूर्यवंशी, महेन्द्र चंद्रवंशी, थानसिंग़ चंद्रवंशी, पुणेश्वर चंद्रवंशी, प्रदीप पटेल, भावेश सिन्हा, देबी लाल मरकाम सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू का आभार व्‍यक्‍त किया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad