महासमुंद_ग्राम झलप के निवासी सारांश पटेल ने नीट 2023 की परीक्षा में 720 में 690 अंक लाकर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सारांश शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और पूर्व में भी 2021 मैं छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित PPT की परीक्षा मैं भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और 2022 में राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप परीक्षा एन टी एस ई स्टेज 2 भी बिना किसी कोचिंग के स्वाध्याय से ही उत्तीर्ण किया था जिसमें आजीवन शैक्षणिक काल मैं केंद्रीय सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। इन्होंने क्लास वन से क्लास फोर तक की पढ़ाई दल्लीराजहरा जिला बालोद मैं किया और क्लास 5 th से 12th तक की पढ़ाई केपीएस /रायपुर से किया। इनके पिता श्री शंकर लाल पटेल जो की ग्राम झलप जिला महासमुंद के निवासी हैं रेलवे में रायपुर में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और माता श्रीमती शशी पटेल गृहणी है। इनका बड़ा भाई श्री सानिध्य पटेल पटेल भी मेधावी छात्र रहे हैं और वर्तमान में एनआईटी रायपुर मैं आईटी ब्रांच से BTech कर रहे हैं। सारांश ने बताया की नीट 2023 की तैयारी में मम्मी पापा के साथ बड़े भाई श्री सानिध्य पटेल का विशेष सहयोग रहा जिसने विशेष कर फिजिक्स और केमिस्ट्री की गलतियों को सुधारने में बहुत मदद किया। पूरे अघरिया समाज की ओर से ऐसे होनहार बालक को बहुत-बहुत शुभकामनाएं । हम कामना करते हैं सारांश एक सफल डॉक्टर बन कर संपूर्ण समाज को यथोचित सेवा प्रदान करें। उन्होंने बताया कि नीट की तैयारी करने वाले बच्चे किसी भी प्रकार की गाइडेंस के लिए कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.