सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन
जिला पंचायत सीईओ ने तीनों जिले के पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
- पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश
- सभी टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूर्ण करने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राजनांदगांव 10 जून 2023। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के पशुधन विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ ने पशुओं में होने वाली बीमारी क्लासिक स्वाइन बुखार, लम्पी रोग, बरूसेलोसिस, एचएस, बीक्यू, ईनाफ-4, एएचडीएफ-सेसीसी, एफएमडी टीकाकरण के इनाफ एन्ट्री की प्रगति की संस्थावार जानकारी ली। उन्होंने ग्राम स्तर पर पशु चिकित्सा शिविर लगाने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभाग प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें। शासन की महती योजना सुराजी गांव योजना एवं गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत पशुधन की देख-रेख एवं सुरक्षा पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने तीनों जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर सभी टीकाकरण कार्यक्रम को पूर्ण करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.