भाटापारा:- प्रदेश कांग्रेश प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी के द्वारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले शुरू होगे मया के कहानी " विगत कई दिनों से पूरे थिएटर को बुक करके दिखाया जा रहा है। कार्यकर्ता गन मिल रहे सम्मान से अभिभूत होकर श्री माहेश्वरी को कंधे में उठाकर झूम उठते है।
इस संबंध में श्री माहेश्वरी ने कहा कि जब अपनों का साथ मिलता है तो ऐसा लगता है जैसे सारा जहां जीत लिया । आगे कहा कि वर्तमान परिवेश में इस पिक्चर में एक भी जगह अश्लीलता नहीं दिखाई गई। हंसी मजाक से भरपूर है। इसमें पढ़ाई का भी महत्व बताया गया है। और शादी के बाद पति पत्नी एक साथ स्कूल आते है और परीक्षा में पास भी होते है।
चूंकि यह फिल्म हमारे जिले के कसडोल ब्लॉक में निर्मित हुई है इसलिए इस जिले के लोगों का बहुत आकर्षक भाटापारा में विगत 35 दिनों से हाउसफुल चल रही है। इस फिल्म को हमारे बहुत से कार्यकर्ता गन अपने परिवार के साथ शांत वातावरण में देखें है। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोग शामिल हुए।
चलते फिल्म में श्री महेश्वरी एक एक व्यक्ति से जाकर मिलकर उनसे मिलते है। उन्हे 30 प्रतिशत लोगो ने बताया कि वे पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म देख रहे है। तो अधिकांश ने छत्तीसगढ़ी फिल्म बहुत दिनों बाद देखी है। महेश्वरी का कहना है की कोई भी छत्तीसगढ़ी फिल्म ना केवल छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार करती है बल्कि छत्तीसगढ़ के अंदर की लोक संस्कृति ,कला, परंपरा ,त्यौहार, पहनावा, खान पान आदि को भी उभारती है।
फिल्म देखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती संगीता सुनील माहेश्वरी ,उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी, नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर ,उपाध्यक्ष अविनाश दास, जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु, जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल सिमगा , कुबेर यदु, अधिवक्ता सुक्रित साहू, नियाजी खान, मोहन केशरवानी , सभापति सीरीज जांगड़े , भूलू कुर्रे आदि सहित एक हजार से अधिक लोग शामिल हो चुके है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.