लुलिकसा के बच्चे एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयनित
शासकीय प्राथमिक शाला लुलिकसा (गैंदाटोला) में कक्षा 5वी में अध्ययनरत छात्र तेजेश्वर कुमार चंद्रवंशी पिता खिलावन राम चंद्रवंशी और छात्रा कुमारी अंजली चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय उत्तमराम चंद्रवंशी का चयन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है !
जिससे शाला में पदस्थ प्रधान पाठिका श्रीमती ललिता बोरकर एवम शिक्षक श्री दिग्विजय नेताम और पालकों में हर्ष व्याप्त है ! ये लगातार दूसरा वर्ष है जब प्राथमिक शाला लुलिकसा के बच्चे ऐसे प्रतियोगी परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा हेतु चयनित हुए है !विगत वर्ष 2छात्रों का एकलव्य आवासीय विद्यालयऔर एक छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु चयन हुआ था !इस उपलब्धि के लिए संकुल प्राचार्य श्री व्ही.के.मंडलोई ,संकुल समन्वयक श्री टी.एल.साहू .
सरपंच श्रीमती हेमलता दिलीप साहू.ग्राम पटेल श्री महेंद्र कुमार साहू .शाला समिति के अध्यक्ष श्री दीनदयाल मंडावी .उपाध्यक्ष श्री कंश साहू एवम ग्राम के समस्त पलकों और संकुल गैंदाटोला के समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया गया !
उक्त जानकारी शिक्षक श्री दिग्विजय नेताम द्वारा दिया गया !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.