विडंबना... शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा को कागजाें में चला रहे अफसर
आधी राशि खर्च के बाद भी औद्योगिक पार्क अधूरा, दाल बनाने की मशीन निकली खराब
घोटिया में रूरल पार्क निर्माण में देरी, अफसर नहीं दिखा रहे हैं गंभीरता
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के परंपरागत संसाधन उपलब्ध कराने भूपेश सरकार की ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना रीपा नए जिले के घोटिया में कागजों में ही दौड़ रही है। तीन माह बाद भी इसका निर्माण कार्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरा नहीं हो पाया है।
ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण के नाम पर यहाँ 47 लाख रू खर्च के बाद भी निर्माण कार्य तीन महीने देरी के चलते पूरा नहीं हो पाया है।
मशीन को वापस करने दिए निर्देश
खैरागढ़. निर्माण कार्य की धीमी गति के साथ-साथ अधूरे निर्माण के चलते इसका लाभ अब तक ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं और युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। मौके पर भी निर्माण कार्य में जमकर भर्राशाही दिखी। आधे निर्माण कार्य को प्रशासन पूरा बता रहा है। खैरागढ़ ब्लाक के घोटिया मे संचालित होने वाली रीपा योजना में बनाए जा रहे पार्क में आजीविका सह क्रियाकलाप वर्क शेड में दो भवन पूर्ण नहीं किए जा सके हैं। मुख्य भवन को अधूरे कार्य के बाद बिना शेड निर्माण के रोक दिया गया है।
बोर खनन पाइप लाइन पानी टंकी का निर्माण पूर्ण किया जा सका है। जबकि आजीविका के साधन के रूप में लगाए गए मशीन ने शुरू होने के पहले ही घटिया खरीदी के चलते जवाब दे दिया है।
रीपा योजना का संचालन शुरू करने यहां चना से दाल बनाने की मशीन की खरीदी जनपद पंचायत में गठित क्रय समिति द्वारा की गई है। लेकिन मौके पर इसका संचालन शुरू करने के दौरान इसमें चना डालने के बाद दाल नहीं बन पाई। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों ने अपने चहेते से इस मशीन की खरीदी करवाई है। जिसकी जांच में पहुंचे जिला पंचायत राजनांदगांव सीईओ अमित कुमार ने भी नाराजगी जताते मशीन को वापस करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत द्वारा टेंडर बुलाकर यहां सिलाई मशीन खरीदी की प्रक्रिया दो बार टेंडर के बाद भी पूरी नहीं की जा सकी है। लापरवाही सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी अब सफाई देकर मामले मे ग्राम पंचायत को जिम्मेदार बताने मे जुट गए हैं।
सीधी बात प्रकाश तारम
47 लाख रुपए भुगतान के बाद भी रीपा के भवन पूर्ण नही ंकिए गए हैं?
दो भवनों का निर्माण पूर्ण किया गया है। तीसरे को मोडिफाइड करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं करके देरी हो रही है।
जो मशीन खरीद कर लगाया वह खराब निकला?
जवाब- मशीन खरीदने के बाद इसका भुगतान रोका गया है। विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है।
सिलाई मशीन का दो टेंडर होने के बाद भी खरीदी नहीं?
जवाब- टेंडर में खरीदी नहीं हो पाई इसलिए गठित क्रय समिति द्वारा इसकी खरीदी की जाएगी।
गतिविधियां शुरू करने में प्रशासन दिलचस्पी नहीं दिखा रहा?
निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास है। इसलिए इसमे समय लगेगा
14 कार्य पूर्ण बता रहे,मौके पर स्थिति अलग है?
ज्यादातर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं कुछ बचे कार्य प्रगति पर हैं।
निर्माण कार्य में देरी से इसका लाभ कब तक मिलेगा?
निर्माण कार्य में देरी हुई है। कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है। पूर्ण होते ही इसका लाभ मिलेगा कब तक होगा यह नहीं बता सकते।
कब तक पूरा होगा? इसकी जानकारी नहीं
फरवरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले खैरागढ़ के घोटिया, पवनतरा, गोपालपुर और साल्हेवारा में रीपा योजना की शुरूआत की थी। सारा प्रशासनिक अमला साल्हेवारा में इसकी शुरूआत करने जुटा रहा। लेकिन जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर संचालित होने वाले घोटिया के रीपा पार्क के लिए गंभीरता नहीं दिखा पाई। यहां होने वाले प्रमुख कार्य अधूरे पडे़ है। पंचायत सरपंच के नाम पर पिछले दो माह मे ही 46 लाख रू से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन दो भवन पूर्ण होने के बाद योजना का संचालन शुरू नही किया जा सका है। एक भवन निर्माण आधे मे अटक गया है। अधिकारी भी इसे कब तक पूरा कर सकेंगे इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जिस कार्य को योजना मे प्रशासन पूर्ण बता रहा है। मौके पर वहां काम जारी है। घोटिया में रूरल पार्क की धीमी कार्यवाही से शासन की महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन अब तक शुरू नही हो पा रहा है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.