मोहला के मिनी स्टेडियम मे हुआ जिलाभाजपा लाभा़र्थी सम्मेलन
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9साल सेवा सुशासन,औरगरीब कलेयाण के विशेष जन संपर्क कार्यक्रम के तहत मोहलाके मिनी स्टेडियम मे जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलनका आयोजन कियागया। जहांपर केन्द्र सरकार के योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियो का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियो ने मां छुरियादेवी मंदिर पर पूजा अर्चना कर आदिवासी नेता नेता पूर्व जमींदार स्व.लाल श्यामशाह की प्रतिमा मे पूजाअर्चना कर माल्यापर्ण किया गया।
वनांचल की प्रख्यात मांदरीनृत्य ने अति़थियो कोकार्यक्रम स्थल तक बाजे एवं नृत्य केसाथ स्वागतकिया गया। दीपप्रजवल्लित कर लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। अतिथियो का जिला भाजपा अध्यक्षसंजीव शाह जी नेश्री फल व शाल भेंट कर सम्मान किया।
संजीव शाह जी ने अतिथियो का लाभार्थी सम्मेलन आगमन पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आगामी विधानसभा चुनावमोहला मानपुर से भाजपा का विधायक बनाने काआश्वासन शीर्ष नेताओ को दिया। कार्यक्रम के आयोजन मे किसी प्रकार की त्रुटी के लिये क्षमा मांगी।
कार्यक्रम को अभिषेक सिंह,अनुज शर्मा,संतोष पांडे ने संबोधित किया।
भाजपाप्रदेश अ़ध्यक्षअरूण साव नेप्रधान मंत्रीके 09वर्ष कार्यकाल पूर्णहोने पर लाभार्थी सम्मेलन कायोजन कियेजानेके महत्व को बताया। प्रमं.नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुये केन्द्र सरकार कीयोजनाओ के मिलने वालेलाभ की जानकारी दी। तथाभूपेश सरकार की नाकामी कोबताया।
पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमनसिंह ने लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुये भूपेश बघेल सरकार को लबरा,वादाखिलाफी निरूपित करते हुयेकहा कि,शराबबंदी नहींकी,सरकारनरवागरवा,घुरूआ,बारी तक ही सीमित रह गई। गौठानका हाल बेहाल है,छतीसगढ मे भाजपा की सरकार न होने से 16लाख गरीब आवास से वंचित रह गये,सुशासन चाहिये तो,आने वाले चुनाव मे छत्तीसगढ मे भाजपा की सरकार बनाइये। विकास के सारे रास्ते खुलजायेगा। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये जिलाभाजपा टीम को बधाई दी।
छत्तीसगढ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा किभाजपा सरकार आदिवासी महिला कोराष्ट्रपति बनाया, गांव गरीब किसान को सरकारऊपर उठानीचाहती है, इसलिये प्रदेश मे भाजपाकीसरकार को लाना जरूरी है।
इसअवसरपर ,कोमलजंघेल,देवलालठाकुर,लल्लन मिश्रा गीतासाहु, नीलू शर्मा ,दिलीप कौशिक दिलीप वर्मा,नम्रता सिंह,नरसिंहभंडारी,भोजेश शाह,कंचन माला भुआर्य,ओम प्रकाश चांडक, टेकराम भंडारी,खोरबाहरा यादव, शिव प्रकाश शर्मा,राजकिशोर खंडेलवाल,राजेश सिंगी,मोहन जैन,लखन कलामे, रमेश हिड़ामे,योगेन्द्र कोडापे,हरिशंकर बाजपेयी,समस्त जिला,मंडल केपदाधिकारी, उप़स्थित रहे।
प्रेस विज्ञप्ति के लिये यह जानकारी जिला शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने नेदी.है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.