विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण के दादागिरी मार पीट के खिलाफ उग्र हुवे ग्रामीण।
कांग्रेस नेता हरकतों को लेकर साल्हेवारा थाना का घेराव कर दिए आवेदन।
कांग्रेस के सत्ताधारी क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि से नाराज़ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण।
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में दिखेगा दादागिरी करने वाले कांग्रेस नेताओं का रिजल्ट।
खैरागढ़। साल्हेवारा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रामपुर में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के नियुक्त किए गए प्रवक्ता चंदू यदु द्वारा ग्राम सरपंच के निलंबन पर फटाके फुडवा कर अपने एक दो साथियों के साथ जशन मानना और गांव में काफी ज्यादा ऊंची ऊंची आवाज में बात कर लोगो को अपनी वाहवाही लूटा जा रहा था इसी क्रम में गांव में गोदी का काम चालू है जहां सरपंच से संबंधित चर्चा चल रही थी गांव के निवासी चंदू यदु गुंडागर्दी करने पे उतर आया फिर गांव के पटेल ने मामले को सम्हालने की कोशिश की तो यदु द्वारा उसे भी अश्लील गली देने लग गया तब इनके हरकतों से रामपुर के ग्रामीणों ने एकजुट होकर इनके खिलाफ नारे बाजी करते हुवे साल्हेवारा थाना का घेराव कर लिखित आवेदन देते हुवे ग्रिफ्तारी की मांग किये है।
धमकी देना और दादागिरी करना पड़ा भारी।
गोदी खत्म होने के बाद जब महिलाएं वापस आने लगी तो जोर जोर से चिल्लाकर सब को चंदू यदु मैं विधायक प्रवक्ता मुझसे उलझे हो एक एक का हिसाब ठीक से लूंगा कहते हुए मां बहन की गाली देने लगा वा समजाइस दे रहे गांव के ही आदमी को इतनी जोर से मारा की उसके कान से खून निकलने लगा जिसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए।
थाने के घेराव के साथ विधायक के द्वारा तत्काल पद से हटाने किये नारे बाजी।
विधायक प्रवक्ता के हरकतों से नाराज ग्रामीण नारे बाजी करते हुवे। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा विधायक ने हमारे गांव में अपना एक गुंडा छोड़ा है। हम काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे जैसे आवाज भीड़ में गूंजती रही की ऐसे विवादित और गुंडे लोगो को विधायक प्रवक्ता विधायक प्रतिनिधि बना के हम गरीबों को दबाने वा हममे डर बनाया जाता है ये जनता के हित के बजाय केवल निजी स्वार्थ और लूट जैसे काम में माहिर है ऐसे विधायक का कोई आवश्यकता नहीं है यदि विधायक तत्काल इसे निलंबित नही करती तो हम पूरे ग्रामीण विरोध करेंगे।
वनांचल क्षेत्र है विधानसभा क्षेत्र में सबसे निर्णयक जल्द चुनाव में हो सकता है असर।
ज्ञात हो खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में ये पूरा वनांचल क्षेत्र निर्णयक साबित होता है और इस क्षेत्र में जिस किसी भी प्रत्यासी को एकतरफा वोट मिला है। चाहे वो कोमल जंघेल हो गिरवर जंघेल हो स्व: देवव्रत सिंह हो या यशोदा वर्मा हो उनकी जीत निश्चित हुवा है मगर एक कांग्रेस नेता वो भी विधायक प्रवक्ता है उसके द्वारा ग्रामीण एक जुट हो कर इस प्रकार के दादा गिरी मार पीट का आरोप लगा रहे है उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में विपरीत परिणाम हो सकते है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.