जिला सिवनी मध्यप्रदेश कृषि मंडी में टैक्स चोरी ,रोज लाखों रुपए का टैक्स चोरी!मंडी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध
सी एन आई न्यूज सिवनी:टैक्स चोरी को रोकने के लिए सरकार ने कई एजेंसिया बना रखी है लेकिन शिवनी कृषि मंडी में तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. मंडी में कर्मचारियों की मिलीभगत से लाखों रुपयों का टैक्स चोरी कर रहे हैं.
शिवनी शहर में विशिष्ट श्रेणी की कृषि मंडी का संचालन होता है. यह मंडी पिछले कई दिनों से विवादों में चल रही है. मंडी में टैक्स चोरी का खेल भी लंबे समय से चल रहा है. . इस मंडी में टैक्स चोरी भी विशिष्ट श्रेणी से ही होती है. मंडी में टैक्स चोरी पकड़ पाना आसमान के तारे तोड़कर लाने के बराबर है. कर्मचारी के द्वारा टैक्स चोरी के खेल में पारंगत है. मंडी अधिकारी और गार्ड और कर्मचारियों की मिलीभगत बिना टैक्स चोरी का खेल संभव नहीं है.
कई बार मंडी के आला अफसर भी निरीक्षण के लिए आते हैं लेकिन खानापूर्ति करके चले जाते हैं. जीएसटी चोरी को रोकने के लिए टैक्स चोरी का अलग से डिपार्टमेंट बनाया गया लेकिन फिर भी कृषि मंडी में GST चोरी रुक नहीं रही है नाही इन अधिकारी कर्मचारियों को लगाम लग पा रही है. । छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.