Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 12, 2023

12 जुलाई 2009 को मानपुर कोरकोट्टी में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की 14वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धाजंली... प्रतिवर्ष 12 जुलाई को शहीद श्रद्धाजंली दिवस के रूप में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित कर दी जाती है श्रद्धाजंली शहीद श्रद्धाजंली स्वरूप जिला पुलिस व आईटीबीपी के 51 अधिकारी/ जवानों ने किये रक्तदान थाना मानपुर स्थित कमांड हॉल में आयोजित शहीद श्रद्धाजंली दिवस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक व आईटीबीपी कमांडेंट तथा अधिकारी कर्मचारियों ने दी श्रद्धाजंली जिले के सभी थाना व केम्प में शहीद श्रद्धाजंली दिवद पर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली....

 12 जुलाई 2009 को मानपुर कोरकोट्टी में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की 14वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धाजंली...


प्रतिवर्ष 12 जुलाई को शहीद श्रद्धाजंली दिवस के रूप में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित कर दी जाती है श्रद्धाजंली

शहीद श्रद्धाजंली स्वरूप जिला पुलिस व आईटीबीपी के 51 अधिकारी/ जवानों ने किये रक्तदान

थाना मानपुर स्थित कमांड हॉल में आयोजित शहीद श्रद्धाजंली दिवस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक व आईटीबीपी कमांडेंट तथा अधिकारी कर्मचारियों ने दी श्रद्धाजंली



जिले के सभी थाना व केम्प में शहीद श्रद्धाजंली दिवद पर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली....

मोहला । जिला राजनांदगांव के थाना मानपुर के अंतर्गत कोरकोट्टी में दिनांक 12 जुलाई 2009 को माओवादियों एवं पुलिस बल के बीच हुए मुठभेड़ में 29 पुलिस अधिकारी एवं जवान वीरता पूर्वक लड़ते हुए शहीद हुए शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 12 जुलाई को शहीद श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन कर शहीद पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजली अर्पित की जाती है । नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के थाना मानपुर स्थित कमांड हॉल में  शहीद पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय श्री विनोद कुमार चौबे शहीद निकेश यादव, शहीद वेद प्रकाश यादव, सहित श्यामलाल भोई, शहीद सूर्यपाल सिंह, शहीद सुभाष कुमार बेहरा,शहीद संतराम, शहीद अमित नायक , शहीद अरविंद शर्मा, शहीद टिकेश्वर देशमुख, शहीद मिथलेश साहू, शहीद लोकेश छेदैय्या, शहीद झाडूराम वर्मा,शहीदअजयकुमारभारद्वाज,शहीद धनेश साहू, शहीद रितेश कुमार वैष्णव , शहीद गीताराम भंडारी ,शहीद संजय यादव, शहीद रजनीकांत, शहीद वेदराम ,शहीद विनोद ध्रुव , शहीद कोमल सिंह साहू, शहीद लाल बहादुर नाग,शहीद सुंदरलाल चौधरी, शहीद नजरियस खलखो, शहीद दुष्यंत कुमार के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह कमांडेंट आइटीबीपी श्री विवेक पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुलिस कुमार एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी अनुभवी अधिकारी पुलिस मानपुर श्री मयंक तिवारी उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री राजेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) श्री  शरद कुमार जायसवाल थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक अनिल ठाकुर तथा आईटीबीपी एवं थाना मानपुर के अधिकारी जवान द्वारा शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई, 

जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के सभी थाना मोहला, अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी, खड़गांव, कोहका, सीतागांव, औंधी , तथा बेसकैंप जक्के ,परवीडीह, भोजटोला, पाटनखास में शहीद श्रद्धाजंली दिवस पर शहीद पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को श्रद्धाजंली दी गई

जिला पुलिस एवं आईटीबीपी के 51 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहीद श्रद्धाजंली दिवस पर मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धाजंली दी गई। 

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad