जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन की ऐसी सड़क जहां बाइक को भी ढकेल-ढकेल के पड़ता है निकालना
सी एन आई न्यूज/सिवनी। दिनांक 24/07/2023 मध्यप्रदेश की अनेक सड़कों के जहां बुरे हाल हैं वही विकासखंड लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटन में पाटन से पहाड़िया के बीच सड़क इस कदर बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है कि यहां से गुजरने वाले बाइक चालक की बाइक कीचड़ दलदल में बुरी तरह फंस जाती है। आसपास के खड़े लोगों से बाइक चालक मदद की गुहार लगाते हैं और वे बाइक को पीछे से धक्का मारते हैं तब कहीं जाकर बाइक आगे बढ़ती है।
ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क सुधार के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी यहां सड़क के नाम पर स्थाई समाधान नहीं किया गया है। हर साल सड़क पर मुरम डाल दी जाती है जो बारिश में तेज बहाव के साथ मुरम बह जाती है और स्थिति जस की तस बनी रहती है। सड़क को सुधारे जाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव भी रखा गया है।
वही ग्रामवासियों ने बताया कि कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील किए जाने के लिए सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है जिसके चलते यहां से गुजरने वाले पैदल बाइक चालक सभी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पीड़ित ग्रामवासियों में मधुलाल, धनीराम, राजलाल बट्टी, तीरथ भलावी, अशोक भलावी, दुर्गा प्रसाद, राजेंद्र पार्टे, परसोत्तम सरयाम, चोलसिह बट्टी, मनीष बट्टी, ओमप्रकाश इनवाती, ईश्वर सरयाम, आशाराम सरयाम, निर्देश पन्द्रम, दुर्गेश सरयाम, गलीराम सरयाम, मंजु उइके, सूरज सरयाम आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही यहां की समस्याओं से उन्हें निजात दिलाई जाए। छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.