गंवई बइठका: मानपुर विकासखंड के उरझे पहुंचे संसदीय सचिव मंडावी, शासन की योजनाओं पर किया बात
सरकार की योजना का लाभ उठा रहे हर वर्ग के लोग: मंडावी
मानपुर - मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंगलवार को मानपुर विकासखंड के ख्वास फड़की पंचायत अंतर्गत उरझे पहुंचे, ग्रामीणों ने तालियों के गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों के गंवई बइठका के दौरान विधायक से उरझे में खाद्य गोदाम का मांग किया जिससे उन्हें राशन के लिए फड़की न जाना पड़े। ग्रामीणों ने रंगमंच एवं सामुदायिक भवन का मांग भी किया।
सरकार की योजना का लाभ उठा रहे हर वर्ग के लोग
गंवई बइठका के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से शासन के योजनाओं पर विस्तार से गोठ बात किया उन्होंने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से सुना तथा कुछ समस्या को दूरभाष के माध्यम से संबधित अधिकारी से बात कर निराकरण भी कराया। ग्रामीणों ने बइठका के माध्यम से विधायक को बताया की वे सभी छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं का लाभ ले रहे है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ ले रहे है। बैगा, गुनिया, सिरहा को एकमुश्त राशि मिल रहा है, सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा रहे है। विधायक ने कहा की छग सरकार द्वारा 2660 रुपए में धान खरीदी किया जा रहा है साथ ही 65 प्रकार के लघु वनोपज की समर्थन पर खरीदी की जा रही है। मोटे अनाज के तौर में कोदो, कुटकी, मड़िया, रागी को समर्थन मूल्य में खरीदने वाला छग पहली राज्य है, खड़गांव के तहसील निर्माण से प्रशासन नजदीक आ गई है। भूपेश जी की सरकार ने अंतिम गांव तक रोड का जाल बिछाया है। शासन की सभी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।
इस अवसर पर पटेल राजेश मांझी पटेल, रवेंद्र मांझी, गायता चिंटू राम मांझी, कडरी बंशी मांझी, मनहेर नेताम, गोविंद भूआर्य, हरी लाल बोगा, प्यारे लाल, सुकेल सिंह बोगा, भानु राम मांझी, अनोखी बाई, भगत राम, नारद लाल, रजवंतीन बाई, मोतीन बाई, कीर्तन नुरेटी, रवेंद्र उषारे, प्रीत लाल नुरेटी, मन्नू लाल मांझी, महेश उईके, प्रमिला मांझी, त्रिलोक सिंह नूरेटी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.