श्री धर्मनाथ तिवारी समिति द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण आयोजन
मोहला: अंचल की अग्रणी समाजसेवी संस्था श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति मोहला जो कि लगातार 23 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य कर रही है। समिति द्वारा सभी वर्ग के बच्चों हेतु अत्यंत कम फीस एवं सर्वसुविधायुक्त एक स्कूल डी.एन.टी. पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) संचालित है। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास, विषयगत् ज्ञान में वृद्धि, स्पोकन इंग्लिस आदि के लिए समिति ने गत् दिवस संस्था के सभी शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री युगलकिशोर तिवारी उपस्थित रहे। श्री युगलकिशोर तिवारी छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में सुविख्यात चेहरा है। वे एक कुशल शिक्षक के साथ ही डाईट खैरागढ़ में शिक्षक प्रशिक्षक व कई पुस्तकों के लेखक भी है। इन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 40 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी है। श्री तिवारी अंग्रेजी साहित्य में एम.ए., भाषा विज्ञान में एम.फिल., अंग्रेजी शिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विेदेशी भाषा संस्थानमें स्त्रोत व्यक्ति कोर्स भी किया है। प्रशिक्षण में व्यक्तित्व विकास एवं बाल शिक्षा हेतु कंटेंट, ट्रांसजैक्शन, स्पोकन इंग्लिस जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित कर शिक्षकों को उनके कार्य में दक्ष एवं समर्पित बनाने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण में संस्था की प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी, प्रधानाचार्य श्रीमती शबाना खान, शिक्षक श्री निकेश मिश्रा, श्री सौरभ यादव, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती रिंकी उसारे, सुश्री सहदुन निशा, सुश्री नीलम ठाकुर, सुश्री कीर्ति गोटे, श्री टुमेश्वर धलेन्द्र,, श्रीमती गीतू कोरेटी, सुश्री शिवानी बशिष्ठ, सुश्री माधुरी मांझी, श्रीमती किरण पुर्रामे, सुश्री उषा पडौती, सुश्री लतिका केराम, श्रीमती प्रियंका कौशिक, सुश्री प्रज्ञा यादव, श्री प्रदीप साहू एवं श्री सुमित उपस्थित रहे। सभी प्रशिक्षार्थियों ने समिति के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री राहुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री अनिल तिवारी ,सचिव श्री सन्तोष पाण्डेय ने प्रशिक्षक श्री युगलकिशोर तिवारी को समिति की ओर से आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.