आज भोपाल के गोविंदपुरा स्थित संत रविदास मंदिर से पूज्य सी एन आई न्यूज/भोपाल संत श्री
रविदास जी महाराज की चरण पादुका एवं संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा हेतु पाँचों रथों का पूजन कर यात्रा प्रारंभ स्थल के लिए रवाना किया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे व विधायक श्रीमती कृष्णा गौर साथ रही।
सागर में ₹100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के 5 अलग - अलग स्थानों से निकाली जाने वाली इन रथ यात्राओं के माध्यम से 300 से अधिक नदियों का जल और 55 हजार गांवों की मिट्टी का संचय किया जाएगा। भाजपा सरकार पूज्य संत रविदास जी महाराज के विचारों को ज़मीन पर उतारने के लिए कटिबद्ध है, ये यात्रा लाखों लोगों की भावनाओं को पूज्य संत रविदास जी के मंदिर से जोड़ने का प्रयास है। दुनिया को सामाजिक समरसता के विचार देने वाले रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रहीं पाँचों समरसता यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी।
सागर में ₹100 करोड़ की लागात से संत रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण का निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन एवं इस यात्रा की रूपरेखा तैयार करने वाली जन अभियान परिषद की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.