बलौदाबाजार, 25 जुलाई 2023- कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सामाजिक- आर्थिक- सर्वेक्षण 2023 का सत्यापन कार्य आज से शुरू हो गई है। पूर्व के किये गये सर्वेक्षण का सत्यापन तथा चिन्हांकित परिवारों की जानकारी उपलब्ध कराने एवं आवश्यक कार्यवाही करने कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है। जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों की सूची के सत्यापन के संबंध उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। विकासखण्डों में किये गये सर्वेक्षण कार्य का सत्यापन हेतु पूर्व में गठित दलों से कराया जाना है, साथ में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव सदस्य रहेंगे। सर्वेक्षण हेतु गठित दलों से पूर्व में सर्वेक्षित ग्राम पंचायत में सत्यापन कार्य नहीं कराया जायेगा। सत्यापनकर्ता को सत्यापन हेतु सर्वे डाटा के अनुसार परिवारों की सूची पोर्टल में जनपद लॉगिन अंतर्गत प्रदाय किया जायेगा,जिसमें प्रत्येक परिवार का विवरण की जानकारी उपलब्ध होगी।
राज्य स्तर से सत्यापन हेतु एक मोबाईल एप्लीकेशन उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत का लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड जनपद स्तर पर उपलब्ध होगा। सत्यापन दलों में किसी एक सदस्य के पास ऐन्ड्राईड मोबाईल अनिवार्य रूप से होगा। यदि किसी गांव में इंटरनेट की समस्या हो तो भी सर्वे की जानकारी एप में ऑफलाईन मोड में भरी जायेगी तथा इंटरनेट उपलब्ध होने पर वहां से जानकारी सिंक की जावेगा। यदि किसी कारणवश गांव में एप पर जानकारी भरने में कठिनाई हो तो सारी जानकारी प्रपत्र में भरकर लाना होगा, उसे बाद में ऐप में एन्ट्री किया जायेगा, परन्तु सभी जानकारी एप में एन्ट्री अनिवार्य रूप से किया जाना है। जिस परिवार के डाटा का सत्यापन किया जा रहा हो, उस परिवार के आवास, शौचालय के साथ सत्यापन दल का फोटो अपलोड किया जायेगा। कलेक्टर चंदन कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि मैदानी स्तर पर सत्यापन का कार्य सावधानीपूर्वक किया जावे। यदि कोई भी जानकारी असत्य पाई जाती है तो संबंधित सत्यापन दल की संयुक्त जिम्मेदारी मानी जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.