बलौदाबाजार,25 जुलाई 2023:- समस्त ग्राम पंचायतो में रोका-छेका अभियान का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सीएमओ को दिए गए है। इसके साथ ही विफल होने पर पंचायत सचिव के विरूद्ध करवाई करनें के निर्देश जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने दिए है। जिला पंचायत सीईओ जैन ने बताया की रोका छेका अभियान के संबंध में समय-समय पर राज्य शासन के द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होते है। जिले के मुख्य सड़क मार्गो के आस-पास के ग्राम पंचायतो में मवेशियो का जमावड़ा रहता है। जिसके कारण पशुधन की क्षति एवं गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस पर श्रीमती जैन के द्वारा गहरा चिंता प्रकट करते हुए जनपद पंचायतो को रोका-छेका अभियान को सफल बनाने हेतु कड़ा निर्देश जारी किया गया है। ऐसे ग्राम पंचायत जो मुख्य सड़क मार्ग के समीप है और मवेशियो का जमावडा पाया जाता है तो ऐसे ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध पंचायत सिविल सेवा आचरण नियम के अनुसार कठोर कार्रवाई किया जावेगा। इसके साथ ही सभी जनपद पंचायत सीईओ को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.