बलौदाबाजार, 25 जुलाई 2023:-महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बलौदाबाजार एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 3 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद सुशील कुमार मसीह वार्ड नं. 2 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.6 ब एवं सहायिका के तीन पदों के लिए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 21 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.2 अ, इंदिरा गांधी वार्ड नं 6 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.8 ब एवं लोकमान्य तिलक वार्ड नं 16 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.16 ब शामिल है। प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जाकर अंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी करते हुए पात्र अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया था। उक्त दावा आपत्ति निराकरण सूची तथा पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची, प्रावीण्य सूची कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार एवं कार्यालय नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसे कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.