जिला सिवनी मध्यप्रदेश नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह की कार्यप्रणाली से महसूस होने लगी कसावट
कुर्सी तोड़ने वाले कर्मचारियों पर टूटता दिख रहा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का नजला
सी एन आई न्यूज चैनल/सिवनी (साई)। स्वास्थ्य विभाग में डॉ. जे.पी. वर्मा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहने के सालों बाद वर्तमान में डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर की कार्यप्रणाली से विभाग में कुर्सी तोड़ने वाले कर्मचारियों में न केवल हड़कंप व्याप्त है, वरन स्वास्थ्य विभाग में कसावट महसूस होती नजर आ रही है।
हाल ही में डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया है। वे अमूमन रोजाना ही सुबह 09 बजे इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में जाकर अपनी आमद दे देते हैं। वे सिविल सर्जन के साथ अस्पताल के अनेक वार्ड का भ्रमण भी करते हैं।
सीएमएचओ कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि का निरीक्षण भी लगातार ही किया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा काम की समीक्षा भी की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा जब गोपालगंज सीएचसी का निरीक्षण किया गया तब उनके द्वारा एक कर्मचारी से पूछा गया कि वे क्या काम करते हैं। कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि वे मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर (एमपीडब्लू) हैं, पर लेखापाल का काम करते हैं।
सूत्रों ने आगे बताया कि जब नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा उनसे महीने के 30 दिनों का काम का लेखा जोखा उनसे मांगा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वे बिल बनाने का काम करते हैं। इस पर सीएमएचओ ने कहा कि कितने दिन बिल बनाने का काम किया जाता है। इसके जवाब में एमपीडब्लू के द्वारा कहा गया कि चार पांच दिन वे देयक तैयार करते हैं।
सूत्रों की मानें तो उनके द्वारा कहा गया कि मान लिया जाए कि 06 दिन देयक तैयार किए जाते हैं, महीने के शेष बचे 24 दिन वे क्या करते हैं! इसके जवाब में एमपीडब्लू के द्वारा कहा गया कि वे बिजली का बिल भी जमा करते हैं। इस पर हंसते हुए नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली का बिल लाईन में लगकर जमा तो नहीं होता है, वह तो ऑन लाईन ही एक मिनिट में जमा हो जाता है।
सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक सोच के धनी नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से कहा गया कि जो कर्मचारी अपना काम पूरा कर लेते हैं, उनसे शेष बचे दिनों में दूसरा काम कराया जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप काम कराया जा सके।
सूत्रों ने कहा कि इसी तरह नवागत सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी आदि विभागीय प्रमुखों को भी अपने साथ भ्रमण पर ले जाया जाकर जिले की जमीनी हकीकत से उन्हें वाकिफ कराया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में काफी हद तक कसावट महसूस होती प्रतीत हो रही है। छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.