कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग लेकर विहिप बजरंग दल ने पुतला दहन किया
पिथौरा कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य रामकुमार नंदी की कुछ लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है लेकिन इस मामले से जुड़े अपराधियों को फांसी देने के मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी हिंदू संगठन भी सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि 13 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पिथौरा नगर के बार चौक में एकत्रित होकर जैन मुनि के हत्यारों को फांसी देने और कर्नाटक सरकार के विरोध में जिहादी विचारधारा वाले लोगों का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर नारे लगाते और कर्नाटक सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे। उक्त विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से योगेश यादव विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष ,गीतेश पंडा प्रखंड संयोजक बजरंग दल ,राजवीर प्रजापति बजरंग दल नगर संयोजक,देव पटेल खंड संयोजक, धनंजय यादव, राजू विश्वकर्मा, सोनू निषाद, दुलार यादव, चमन चौहान, लोकेश्वर सिन्हा, रतन नायक, मोनू निषाद, यशवंत ठाकुर ,तुषार कर ,यशराज नायक एवं अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.