दाढ़ी में नवीन शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव, विधायक शामिल हुए।
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के शुभारंभ किए बंजारे उद्बोधन में कहा दाढ़ी में कॉलेज की मांग काफी बहुप्रतीक्षित थी जो कांग्रेस शासनकाल में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पूर्ण होकर प्रारंभ भी हो गया।अब दाढ़ी क्षेत्र के हमारे बेटा- बेटियों को कॉलेज की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज अन्य जगह जाना नहीं पड़ेगा। दाढ़ी में लगातार विकास के कार्य हो रहे है। दाढ़ी में विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।कॉलेज प्रारंभ होने की खुशी काफी उत्साह के साथ बच्चों में देखते बन रहा है। हमारी सरकार किसान,मजदूर,युवा,कर्मचारी सभी वर्गों की सरकार है सभी का ख्याल हमारी सरकार ने किया। चाहे बात किसानों के लिए 1 एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी 28 सौ रुपये की बात हो। भूमिहीन मजदूरों के लिए 7000 रू वार्षिक देने की बात हो। प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती की बात हो। चाहे प्रदेश के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की बात हो। सभी का बखूबी ध्यान हमारी सरकार ने रखा है।
विजय बघेल सदस्य अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम ने अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए 15 साल में नवागढ़ विधानसभा में पूर्व की भाजपा सरकार मंत्री रहते हुए भी कुछ नहीं कराएं राजस्व मंत्री रहते हुए भी क्षेत्र में तहसील नहीं खुलवा पाए आज हमारी कांग्रेस की सरकार दाढ़ी में उप तहसील, नांदघाट में पूर्ण तहसील, मारो में उप तहसील खुलवाए हैं। 15 साल में क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं खुलवा पाए भाजपा जिसे हमारी कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में 2 नवीन महाविद्यालय नांदघाट,दाढ़ी खुलवाए है। यह सम्भव भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री द्वारा एवं क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के अथक प्रयासों से पूर्ण हुआ है। जिसका लाभ सीधे पूरे विधानसभा क्षेत्र के आम जनता को मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित विजय बघेल अन्तः व्यवसायी वित्त निगम छत्तीसगढ़,रेवती साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,सुरेंद्र तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि,राजेन्द्र तिवारी ,मोंटू तिवारी,मूरित मंडावी,हीरेन्द्र साहू,रूपप्रकाश यादव,अमित जैन,लुपेश मार्कण्डेय,मनीष साहू,राकेश गाहीरे,हर्ष बघेल,प्रिंस डहरे,इमरान खान,हसन टंडन,कन्हैया नेताम,शिवम नामदेव एवं दाढ़ी सरपंच, नवीन शासकीय कॉलेज के समस्त स्टॉफ व छात्र छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.