Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 15, 2023

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

 संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव



      साल्हेवारा--छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप  विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी छुईखदान के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश से संकुल केंद्र रामपुर के प्राथमिक शाला कोसमर्रा के प्रांगण मे दिनांक 14-07-2023 को संकुल केंद्र रामपुर -आमगावघाट एवं कोपरो के सयुंक्त तत्वाधान मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकला परासर ठाकरे जी जनपद सदस्य -02, अध्यक्षता -श्रीमान दिनेश साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत कोसमर्रा, विशिष्ट अतिथि -श्रीमान लीलेन्द्र सागरे जनपद सदस्य -3 एवं विशेष अतिथि -संकुल क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत रामपुर, चोभर, कोपरो,


गेरूखदान, समनापुर, जामगांव, आमगांवघाट के समस्त सरपंचगण, विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त अध्यक्षगण, पालकगण,प्राचार्यगण, संकुल समन्वयकगण एवं नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं के गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ.. कार्यक्रम का शुभारम्भ मे सरस्वती वंदना एवं राज गीत अरपा पैरी के धार के संगीतमयी प्रस्तुति के साथ हुआ तत्पश्चात मंच पर विराजमान समस्त अतिथियों का सम्मान शाला परिवार की ओर से किया गया तदोपरांत अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली. छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशी बच्चों का ग़ुलाल एवं मुँह मीठा कर स्वागत किया गया. साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पाठ्यपुस्तक.. गणवेश.. नोटबुक एवं पेन प्रदान किया गया.. कार्यक्रम के बीच -बीच मे स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे अतिथियों. पालकगणो एवं बच्चों मे हर्ष का वातावरण बना रहा.उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे hss रामपुर के प्राचार्य श्री डी. आर. पटेल जी, hs आमगांवघाट के प्राचार्य श्री भवानी प्रसाद धुर्वे जी, hs कोपरो के प्राचार्य श्री कुम्हरे जी संकुल रामपुर समन्वयक श्री मनोज मरकाम जी, संकुल कोपरो समन्वयक श्री धनीराम डडसेना जी, संकुल आमगांवघाट के समन्वयक श्री शिवकुमार खुशरो जी,, वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम पोरते जी., श्री सुखचंद मरकाम जी,श्री कृष्णा बोमले जी गोवर्धन पटेल जी, विनेश बांसरी जी, सतीश यादव जी, कीर्तन सादगे जी एवं तीनो संकुल के सम्मानीय शिक्षक साथियों का आर्थिक. मानसिक. शारीरिक सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों, प्रचार्यो एवं संकुल समन्वयकों के सारगर्भित उद्बोधन से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मनोज मरकाम संकुल समन्वयक रामपुर के द्वारा किया गया. अंत मे सभी को स्वल्पाहार एवं प्रसाद वितरण किया गया।।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad