कोरिया जिले मे 10 अगस्त को मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस...।
कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय विद्यालयों व शासकीय अनुदान प्राप्त प्राप्त शालाओं केन्द्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को मॉपॉप दिवस 17 अगस्त को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल का सेवन कराया जाएगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले के सभी पालकों से अपने बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एलबेण्डाजॉल का सेवन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। जिससे बच्चों में कृमि संक्रमण चक्र को रोका जा सके और समुदाय में कृमि संक्रमण की दर कम हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभाव से खून की कमी एनीमिया, कुपोषण, भूख न लगना, जी मिचलना, उल्टी और दस्त लगना तथा वजन में कमी आना है। एलबेंडाजॉल के सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर एनिमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास, औसत आयु में वृद्धि तथा शाला में उपस्थिति में सुधार होती है एवं समुदाय में कृमि संक्रमण की दर में कमी आती है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए खाने के पहले एवं शौच के बाद हाथों को साबुन से धोये, फल एवं सब्जियां धोकर उपयोग करें. नाखून कटे हुए रखें, बच्चों को नंगे पांव न घूमने दें, साथ ही खुले में शौच न करें।
CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
बैकुंठपुर,कोरिया,एमसीबी छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.