खैरागढ़ -गणेशोत्सव समितियों के युवाओ की मांग पर कलेक्टर ने दी अनुमति
राजनांदगाव के तर्ज मे शहर मे भी इस साल से निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी
खैरागढ़ । राजनांदगांव की तरह अब शहर में भी गणेश विसर्जन झांकी की प्रस्तुति होगी। शहर के विभिन्न गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियो और सदस्यों ने मंगलवार को मनराखन देवांगन की अगुवाई में कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकात कर गणेश विसर्जन झांकी निकालने की अनुमति मांगी। जिसे कलेक्टर वर्मा ने सहर्ष स्वीकार करते इसकी अनुमति दे दी। शहर के सभी 20 वार्ड में भी विभिन्न समितियो द्वारा गणेश पर्व पर आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की जाती है। इस दौरान पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाने और झांकी रखने की परंपरा की भी शूरूआत कुछ साल से सफलता के साथ की जा रही हैं। कलेक्टर ने विसर्जन झांकी की नई पहल के लिए युवाओं को अनुमति दी तो समिति के पदाधिकारी खुशी से झूम उठे । अब गणेशोत्सव में पुरे शहर में एक साथ एक ही दिन झांकी और विसर्जन रात्रि मे राजनांदगाव के तर्ज में निकाला जायेगा. लोगो को कई दिनों तक बजने वाले डीजे की आवाज से मुक्ति मिलेगी. व्यापारी को व्यापार में भी लाभ होगा आस पास जो ग्रामीण राजनांदगाव, रायपुर, डोंगरगढ़ झांकी देखने जाते थे उन्हें अब शहर में ही ऐसी अनोखी झांकियाँ देखने को मिलेगी। शहर में इस बार गणेश विसर्जन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है समितियों द्वारा परंपरागत तौर पर रामायण, महाभारत के विभिन्न प्रसंगों पर विशेष झांकियां तैयार की जा रही है जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरेगी और पूरे शहर के लोगो को इसको देखने मिलेगा ।
कृष्णलीला, गणेश जन्म, भोले बाबा की बारात की झांकी दिखेगी
गणेशोत्सव पर्व के शहर के बस स्टैंड, दाऊचौरा, देवांगन पारा, तुरकारीपारा, इतवारीबाजार, किल्लापारा, धरमपुरा, बरेठपारा, ठाकुरपारा, जमातपारा, गंजीपारा, टिकरापारा की गणेशोत्सव समितियाँ अलग-अलग थीम पर विसर्जन झांकियां तैयार कर रहीं हैं। जिसमें कृष्ण लीला, गणेश जन्म उत्सव, भोले शंकर की बारात सहित अलग-अलग झांकियां तैयार हो रही है। आगामी 29 सितम्बर को शाम से ही झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों में नजर आएंगी। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान सुमित जैन, वासु सारथी, शिवम ताम्रकार, महेश पटेल, राजा, सनी, अखिलेश पटेल, सानू, गौरव रजक, रवि यादव, सन्नी यादव, सागर रजक, गौरव पटेल, गोलू पटेल, प्रथम सारथी, देवा राजपूत, सोनू, देव, राज सरद ढीमर, विक्की, संदीप, चितरंजन यदु, निखिल यादव, एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। I
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.