महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म स्थली के श्री चरणों में काशी कजरी काव्य महाकुम्भ एवं मोक्षदायिनी काशी दर्पण
सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त, रविवार को, सायं -3 बजे से अस्सी, वाराणसी में संपन्न होगा - इंद्रजीत तिवारी निर्भीक -
----------------------------------------
वाराणसी महानगर के अस्सी रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर हास्य धुरंधर डॉ.नागेश शांडिल्य के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्र के स्वागत संरक्षण एवं नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष नूतन सिंह एवं काली शंकर उपाध्याय के स्वागत संयोजन में 20 अगस्त 2023 को सायं -3 बजे से काशी कजरी काव्य महाकुम्भ एवं मोक्षदायिनी काशी दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मंचीय एवं आनलाईन मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मान एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा सर्वदलीय नागरिक अभिनन्दन भी अनेकों श्रेष्ठ लोगों को भेंट किया जायेगा। अध्यक्षता प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार करेंगे।
स्वागत संबोधन डॉ.दशरथ पवार, धन्यवाद आभार श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी संयुक्त रूप से करेंगे।
ए के सिंह ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.