Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, August 25, 2023

थाना सिमगा पुलिस द्वारा विघुत करेंट लगाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने कि रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर 06 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

 थाना सिमगा पुलिस द्वारा विघुत करेंट लगाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने कि रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर 06 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।  



लोकेशन / सिमगा

रिपोर्टर / ओंकार प्रसाद साहू


    सिमगा -   थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 277/23 धारा 304, 201, 34 भादवि के प्रार्थी बिरेंद्र गायकवाड़ S/O रामाधार गायकवाड़ उम्र 42 वर्ष सा. चक्रवाय थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. दिनांक 24/08/2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बडे भाई चंद्रिका उर्फ नरेंद्र गायकवाड़ पिता रामाधार गायकवाड़ उम्र 44 वर्ष निवासी चक्रवाय थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. का शव मृत हालत में पीपराही खार शिवनाथ नदी के किनारे भुपेंद्र जैन के केला बाड़ी ग्राम चक्रवाय  के खेत मेढ के पास पडा है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 62/23 धारा 174 जा.फौ. के तहत मर्ग कायम कर घटना की जानकारी  वरिष्ठ अधिकारियो को दिया देने पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के आदेशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना सिमगा द्वारा तत्काल टीम गठित कर हमराह स्टाप सउनि विष्णु टण्डन, प्रआर.132 संजय सोनी, प्रआर.650 रामनारायण वर्मा, आरक्षक 547 बब्बू साहू, 857 लोकेश ड़डसेना, 460 अयोध्या नरेश मधुकर मआर.491 अहिल्या वर्मा के घटना स्थल जाकर घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण कार्यवाही एवं प्रार्थी गवाहो का कथन तथा शव पंचनामा कार्यवाही पी एम रिपोर्ट के आधार पाया गया कि दिनांक घटना 23/08/2023 के शाम 04.00 बजे से 07.00 बजे के मध्य मृतक चंद्रिका उर्फ नरेंद्र गायकवाड़ निवासी चक्रवाय अपने बोर बाड़ी में काम करने गया था कि मृतक के बारे बाड़ी से लगा भुपेंद्र जैन का केला बाड़ी है जिसमें आरोपीगण सुरेंद्र कुमार ओगरे पिता मोहन ओगरे उम्र 20 वर्ष निवासी चक्रवाय  एवं आत्माराम निषाद पिता परशुराम निषाद उम्र 32 वर्ष, नारायण साहू पिता हेमुलाल साहू उम्र 32 वर्ष, हरेंद्र साहू पिता मंतराम साहू उम्र 23 वर्ष, संतु यादव पिता चोवाराम यादव उम्र 37 वर्ष, सुरज निषाद पिता बीरसिंग निषाद उम्र 29 वर्ष सभी निवासी चंदिया पथरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 द्वारा जंगली सुअर मारने के लिये केला बाड़ी के किनारे किनारे झाड़ी में लोहे का जीआई तार बिछाकर विधुत करेंट प्रवाहित कर दिया जिससे बोर बाड़ी में काम कर रहे चंद्रिका उर्फ नरेंद्र गायकवाड़ को करेंट लगने से चिपक कर मृत्यु हो गया । आरोपीगण द्वारा एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिलने पर जान बुझकर साक्ष्य छुपाने की नियत से  मृतक के शव को मूल घटना स्थल से हटाकर मृतक के नया बोर बाड़ी के पास जाकर रख दिया था । आरोपीगण का पतासाजी कर थाना लाकर पुछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने उक्त घटना कारित स्वीकार किया गया । आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत दिनांक 25/08/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

-:  सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी सिमगा, सउनि विष्णु टण्डन प्रआर.132 संजय सोनी, प्रआर.650 रामनारायण वर्मा  एवं आरक्षक  अयोध्या नरेश मधुकर, लोकेश डड़सेना, बब्बू साहू, अहिल्या वर्मा का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad