पाडादाह हाईस्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 लोगो ने किया रक्तदान
खैरागढ़ । रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाली स्वयंसेवी संस्था कुमारी सरिता वर्मा रक्तदान समूह के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हाई स्कूल पांडादाह में किया गया। शिविर मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर जनअभियान में अपनी सहभागिता दी। पाडादाह हाईस्कूल में आयोजित एक दिवसीय शिविर मे कुल 38 लोगो ने रक्तदान कर अभियान में भागीदारी निभाई । रक्तदान बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव को समर्पित किया गया । शिविर में रक्तदान समिति के संरक्षक रघुनाथ वर्मा सांकरा, अध्यक्ष नरेन्द्र साहू बेन्द्रीडीह, राहुल वर्मा नीलेश वर्मा, बिलासा ब्लड बैंक से जितेन्द्र कुमार साहू, मोनिका बोरकर, संजू प्रधान एवं टीम का सहयोग रहा। इस दौरान, प्रेम कुमार कुंजाम हीरा सिन्हा संतोष साहू विकाश राजपूत, ललित कुमार साहू, प्रदुम्न नागवंशी, भगवती धनगर, मुकेश साहू, खूबदास साहू, सोना भांडेकर, रंजीत वर्मा, दिपक कौशिक सहित अन्य रक्तवीरो ने रक्तदान कर अभियान में हिस्सा लिया ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.