Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 27, 2023

रबी फसल चना की बीमा राशि का किसानो को नही मिला भुगतान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 रबी फसल चना की बीमा राशि का किसानो को नही मिला भुगतान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



खैरागढ़ । चना फसल बीमा की बीमा राशि का भुगतान नही होने से हताश किसानो ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंप बीमा राशि तत्काल दिलाए जाने की मांग की। ब्लाक के ग्राम सर्रागोंदी, झोराझोरी, मुस्का, दुल्लीटोला के सैकड़ों किसान बीमा राशि का अब तक भुगतान नही होने से हताश होकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे । किसान चुरावन साहू, नरेश साहू, हीरामन साहू, संजय सिंह, समारू, रविकरण, छोटू पटेल, युवराज, चैनसिंग, नारायण, दुवासु, बलीराम, घनसू, सर्रागोंदी सरपंच कमला बाई, उपसरपंच माधव साहू, दाउलाल बेरवंशी, रविकरण, दिलीप पटेल, विनोद, बिसंभर, प्रीतराम पटेल, सेवाराम, गजेन्द्र पटेल, शैलेष पटेल, संतोष, जनक, नेतराम पटेल, घनाराम, भूपेन्द्र पटेल, भारत साहू, सुकपाल, कल्याणदास, किशुन, प्रेमचंद, सुखुराम सहित अन्य ने कलेक्टर से गुहार लगाते बताया कि झोराझोरी, सर्रागोंदी, मुस्का सहित दुल्लीटोला के सैकड़ों किसानो ने सत्र 22-23 में चना फसल का बीमा कराया था बारिश सहित अन्य कारणो से इस सत्र में चने की फसल को भारी क्षति पहुँची और किसानो को नुकसान उठाना पड़ा । चना बीमा कराए जाने के बाद भी आज पर्यंत तक किसानों को चना बीमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया । किसानो ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश किसान किसानी कार्य करके ही परिवार का भरण पोषण करते है बीमा राशि नहीं मिलने से किसानो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । किसानी भी प्रभावित हो रही है । इसके चलते बाजार से कर्ज लेने की नौबत आ गई है। किसानो ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से ज्ञापन सौंप 22-23 रवी फसल चने की बीमा राशि का तत्काल भुगतान कर झोराझोरी, सरांगोंदी, मुस्का और दुल्ली टोला के किसानों को राहत देने की मांग दोहराई ।


उदरीनवागांव के किसानो को भी नही मिली बीमा राशि


इधर ब्लाक के झीकादाह पंचायत के आश्रित ग्राम उदरीनवागांव के किसानो ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रबी फसल चना का बीमा कराया था। लेकिन फसल खराब होने के बाद भी बीमा राशि का भुगतान नही होने पर भुगतान की मांग की है। किसानो ने बताया कि उन्होने चना बीमा राशि का भुगतान सहकारी समिति अमलीपारा, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंको से बीमा करवाया था। किसानो ने बताया कि फसल खराब होने के बाद आसपास के गांवों के किसानो को बीमा राशि का भुगतान किया। जा रहा है। लेकिन उदरीनवांगांव के किसानो की बीमा राशि का अतापता नहीं है। निराश किसानो ने चना फसल की बीमा राशि का भुगतान तत्काल कराए जाने की मांग की ।


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad