बच्चों को पढ़ा- लिखाकर डॉक्टर, पुलिस, इंजीनियर, शिक्षक सहित अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करे - एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव खैरागढ़ जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम बासभीरा में अयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारभ में शामिल हुए
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की सीमा के नक्सल प्रभावित गांवों के लगभग 55 टीमों ने लिया भाग
कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित ग्राम खेल समिति और ग्रामवासी के निमंत्रण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
कवर्धा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला खैरागढ़, थाना साल्हेवारा के सुदूर वनांचल, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बासभीरा में ग्राम खेल समिति, कबीरधाम और खैरागढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ग्राम खेल समिति और ग्रामीणों के आमंत्रण पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शामिल हुवे। पुलिस अधीक्षक के गांव पहुंचने पर हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने कलश यात्रा, राउत नाचा और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम से पहले गांव के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा के नक्सल प्रभावित गांवों के लगभग 55 टीमों ने पंजीयन कराया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने सुदूर वनांचल ग्राम में इतना अच्छा अयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की बच्चों को अच्छे से पढ़ा- लिखाकर डॉक्टर, पुलिस, इंजीनियर, शिक्षक सहित अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा की बच्चे डॉक्टर, पुलिस, इंजीनियर, शिक्षक बनेंगे तो गांव का नाम भी रोशन होगा। उल्लेखनीय है की कबीरधाम पुलिस द्वारा 500 से अधिक ग्रामों में खेल समिति का गठन किया गया है। कबीरधाम जिला सहित खैरागढ़ जिला के लगभग 12 गांव में भी खेल समिति कबीरधाम पुलिस द्वारा बनाया गया है, जो सरहदी ग्राम है। कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस अनुभाग अधिकारी गंडई श्री प्रशांत खंडे, थाना प्रभारी सालेवारा, थाना प्रभारी रेगाखार, थाना प्रभारी मोहगांव एवं पुलिस स्टाफ, सरपंच ग्राम पंचायत देवपुरा श्री दीपक अग्रवाल, अशोक मरावी, कोप सिंह धुर्वे, नदल धुर्वे, प्रसिद्ध नेताम, प्रमोद ऊइके, कमल साहू, मनोज धुर्वे, किशन धुर्वे के अतिरिक्त आसपास से आए हुए हजारों की संख्या में ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित थे।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.