बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी के प्रपौत्र राजरत्न अम्बेडकर जी का छत्तीसगढ़ की धरती में आगमन होने पर भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ
बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी के प्रपौत्र राजरत्न अम्बेडकर जी का छत्तीसगढ़ की धरती में आगमन हो गया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में उतरते ही राजरत्न अम्बेडकर जी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महादेव वाल्दे ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर राजरत्न अम्बेडकर जी का हार्दिक अभिनंदन किया। समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गणवीर ने भी पुष्प गुच्छ से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर जी की चौथी पीढ़ी के देश दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय शख्सियत राजरत्न अम्बेडकर जी की *आज:- दि. 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में विशाल सभा आयोजित है। जिसमें जिला मोहला मानपुर अं.चौकी, जिला खैरागढ़, जिला दुर्ग, जिला रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि गण अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। देश प्रदेश एवं स्थानीय समस्त सामा. संगठनों सहित आम नागरिक सम्मेलन में शरीक होंगे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.